Credit Cards

Vijay Sethupathi: यौन शोषण के आरोपों पर विजय सेतुपति की दो टूक, बोले- कुछ घटिया जलन रखने वाले...'

Vijay Sethupathi: साउथ के दिग्गज एक्टर विजय सेतुपति पर हाल में ही यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसके बाद इन आरोपों को खारिज करते हुए एक्टर ने बड़ी बात कह दी है।

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 10:37 AM
Story continues below Advertisement

Vijay Sethupathi: साउथ एक्टर विजय सेतुपति पर हाल में ही यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे। इस पर उन्होंने पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने इन आरोपों को ‘घटिया’ और फर्जी बताया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके परिवार को इस बात से थोड़ा दुख जरूर हुआ था, लेकिन वे खुद इन आरोपों सही नहीं मानते हैं, न ही उन्होंने इसे सीरियसली लिया है। विजय सेतुपति ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में कर दी है।

विजय सेतुपति के शिकायत दर्ज कराने के बाद से सोशल मीडिया यूजर राम्या मोहन ने एक्स पर से एक्टर के खिलाफ लगाए आरोपों वाला पोस्ट अब हटा दिया है। इसके बाद से फैंस भी को भी लग रहा है कि आरोप फर्जी लगाए गए थे। वहीं विजय ने इन आरोपों पर बात करते हुए कहा- जो लोग मुझे जरा सा भी जानता हैं, वो इन आरोपों को सुनकर हंसेंगे ही। मुझे खुद पर भरोसा है।

एक्टर ने कहा कि इस तरह के घटिया आरोप मुझे परेशान नहीं कर सकते हैं। हां, मेरा परिवार और करीबी दोस्त जरूर चिंता में पड़ गए हैं। लेकिन मैंने उन्हें समझाया और कहा कि छोड़ो, यह महिला बस कुछ मिनट की फेम के लिए यह सब कर रही है, उसे उसका मजा लेने दो।


एक्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमने साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। पिछले सात सालों से मेरे खिलाफ कई तरह की अफवाहें उड़ाईं गई हैं। लेकिन इन सबका मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। आगे भी नहीं पड़ने वाला है। एक्टर ने कहा कि इन आरोपों का समय संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि मेरी नई फिल्म सफल हो गई है, शायद, कुछ जलन रखने वाले लोग को ये हजम नहीं हो रहा है, उन्हें लगता है आरोप लगाकर वे फिल्म को नुकसान पहुंचा सकते हैं, पर ऐसा मुमकिन नहीं है।

विजय ने ये भी कहा कि आज के समय में, कोई भी किसी के बारे में कुछ भी कह देता है, किसी के मुंह में फिल्टर नहीं हैं। आपका बस सोशल मीडिया पर एक अकाउंट होना चाहिए और आप बिना किसी डर के मन मर्जी का लिख सकते हैं। आपको बता दें कि एक्टर पर आरोप लगाने वालीं राम्या मोहन ने पोस्ट कर बताया था कि विजय सेतुपति ने एक लड़की का यौन शोषण किया है, जिसे वह करीब से जानती हैं।

राम्या ने लिखा कि विजय सेतुपति ने ‘कारवां फेवर’ के लिए 2 लाख रुपये और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपये का ऑफर दिया था। वह सोशल मीडिया पर संत जैसे दिखते हैं।’ पोस्ट में यह भी बताया गया था कि यह एक कहानी नहीं है। यहां कई हैं और मीडिया इन पुरुषों की पूजा करता है जैसे वे संत हैं। ड्रग-सेक्स नेक्सस सब कुछ असली है यहां पर कुछ भी मजाक नहीं है। ‘ड्रग्स, हेरफेर, और उद्योग मानदंड के रूप में छिपी हुई लेन-देन शोषण’ कोलिवुड में नॉर्मल हो चुकी है। लेकिन विजय के रिएक्श के बाद यह पोस्ट अब डिलीट कर दी गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।