Satish Shah Death: सतीश शाह की जलती चिता के सामने साराभाई की टीम ने किया ऐसा काम, वीडियो देख छलके फैंस के आंसू

Satish Shah Death: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के अंतिम संस्कार के दौरान साराभाई की टीम कुछ ऐसा कारनामा किया कि हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 11:49 AM
Story continues below Advertisement
सतीश शाह की जलती चिता के सामने साराभाई की टीम ने किया अनोखा काम

Satish Shah Death: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के आकस्मिक निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया। बांद्रा स्थित एक श्मशान घाट पर हुए उनके अंतिम संस्कार में इंडस्ट्री के उनके दोस्त शामिल हुए। अंतिम संस्कार का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें सतीश के "साराभाई वर्सेस साराभाई" के सह-कलाकार उनकी चिता के पास शो का थीम गीत गाकर उन्हें अंतिम विदाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब, शो के एक कलाकार देवेन भोजानी ने इसके पीछे का कारण बताया है।

रविवार को, देवेन ने इंस्टाग्राम पर साराभाई वर्सेस साराभाई की टीम का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे सतीश की चिता के सामने शो का थीम सॉन्ग गा रहे हैं। उन्होंने अभिनेता को इस भावुक विदाई का कारण भी बताया। उन्होंने लिखा, "यह भले ही पागलपन भरा, काला, अजीब लगे, लेकिन हम साथ में हमेशा यही गाते हैं और आज भी कोई अपवाद नहीं था। ऐसा लगा जैसे इंदु ने खुद ज़िद करके हमारा साथ दिया हो। RIP SatishShah जी, मुझे SarabhaiVsSarabhai में आपको निर्देशित करने का सौभाग्य मिला। आप हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगे।


प्रशंसकों ने साराभाई वर्सेस साराभाई के कलाकारों के प्रति भी अपना समर्थन व्यक्त किया। एक ने लिखा, "किसी कलाकार को अंतिम विदाई देने का सबसे अच्छा तरीका - वह स्वर्ग से मुस्कुरा रहा होगा।" एक अन्य ने लिखा की, "एक बेहतरीन कलाकार को सर्वश्रेष्ठ टीम द्वारा सचमुच एक सच्ची श्रद्धांजलि।" एक अन्य ने लिखा, "उद्योग के सबसे अद्भुत, मनमोहक और प्रिय अभिनेता को विदाई देने का शानदार तरीका। वह बहुत खुश होंगे।"

सुमीत राघवन ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "और इंदु साराभाई को एक आखिरी अलविदा... हम आपको बहुत याद करेंगे, पापा। आपको ढेर सारा प्यार।" अभिनेता ने एक पोस्ट भी शेयर की जिसमें बताया गया कि सतीश की प्रार्थना सभा सोमवार, 27 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक होगी। पोस्ट में लिखा था, "हम एक ऐसे व्यक्ति के जीवन और रचनात्मक भावना का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं, जिनके जीवन ने दिलों को छुआ है, कई दिमागों को प्रेरित किया है और फिल्म जगत में सुंदरता लाई है। जुहू के जलाराम हॉल में श्रद्धांजलि क्रिया।"

फिल्म और टेलीविजन दोनों में अपनी बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग और यादगार अभिनय के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 74 साल की उम्र में किडनी फेल होने से निधन हो गया। उनके मैनेजर ने बताया कि अभिनेता अपने मुंबई स्थित आवास पर दोपहर का भोजन करते समय बेहोश हो गए। उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अमिताभ बच्चन और सलमान खान से लेकर फराह खान और करण जौहर तक, कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।