Raja Raghuvanshi Murder Case काफी लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में रहा था। अब भी इस केस को शायद ही कोई भूला हो। शायद यही वजह है कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की भी नजर इस पर पड़ी है। खबर आ रही है कि आमिर इस केस की हर अपडेट पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि वह जल्द ही इस मामले पर फिल्म बनाने का ऐलान कर सकते हैं। हाल ही में आई इनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ सफलता मिली है। आमिर इसकी सफलता से बेहद खुश हैं। हालांकि, उन्होंने अभी किसी प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं किया है।
आमिर इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं, जो फिल्मों के साथ प्रयोग करने से पीछे नहीं हटते हैं। सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर भी वो फिल्में बनाते रहे हैं। शायद यही वजह है कि, आमिर का इस मामले में दिलचस्पी लेना लोगों को मर्डर केस पर फिल्म बनने का इशारा कर रहा है। हालांकि, अभी ये सब सिर्फ अटकलें हैं। इस मामले में न तो स्क्रिप्ट पर काम शुरू हुआ है और न एक्टर्स पर कोई पुष्ट जानकारी आई है। मगर, लोगों के बीच इस खबर से सवाल उठने लगे हैं, जैसे फिल्म में कौन बनेगा राजा रघुवंशी, सोनम का रोल किस एक्ट्रेस को मिलेगा और उसके ब्वॉयफ्रेंड का किरदार कौन करेगा। इसके अलावा क्या आमिर खुद इस फिल्म में काम करेंगे या सिर्फ इसे प्रोड्यूस करेंगे। इस तरह के कई सवाल सोशल मीडिया में तैर रहे हैं।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर इस केस की बारीकियों पर अपनी टीम से बात कर रहे हैं। ये वक्त ही बताएगा कि इस दिलचस्पी की असल वजह क्या है। तब तक उनके फैंस को इंतजार करना होगा। बता दें कि मेघालय मर्डर केस में दुल्हन सोनम ने हनीमून पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी थी। वह कुछ दिनों तक लापता रहने के बाद वह अचानक के ढाबे पर मिली थी, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इस खबर से लागों को बहुत धक्का लगा था और मीडिया में काफी समय तक ये मामला छाया रहा था।