Raja Raghuvanshi Murder Case काफी लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में रहा था। अब भी इस केस को शायद ही कोई भूला हो। शायद यही वजह है कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की भी नजर इस पर पड़ी है। खबर आ रही है कि आमिर इस केस की हर अपडेट पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि वह जल्द ही इस मामले पर फिल्म बनाने का ऐलान कर सकते हैं। हाल ही में आई इनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ सफलता मिली है। आमिर इसकी सफलता से बेहद खुश हैं। हालांकि, उन्होंने अभी किसी प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं किया है।