ये वीकेंड फिल्म लवर्स के लिए रॉमकॉम का गुलदस्ता लेकर आ रहा है। थिएटर में Metro In Dino अभी चल रही है और Aap Jaisa Koi के साथ ही Aankhon Ki Gustaakhiyan फिल्में रिलीज हो रही है। वैसे बात करें फातिमा सना शेख और आर माधवन स्टारर आप जैसा कोई फिल्म की, तो इसमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। ये ऊपर बताई गई सभी फिल्मों में सबसे अलग है। अब आप जानना चाहेंगे कि इसमें ऐसी क्या खास बात है। यह फिल्म अरेंज मैरिज के जटिल मुद्दे पर आधारित है। लेकिन इसमें आपको नयापन महसूस होगा।