Get App

Bihar Election 2025: "भ्रष्टाचार के कारण ही तेजस्वी से अलग हुए थे नीतीश कुमार": महागठबंधन पर बीजेपी का पलटवार

Bihar Election 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भ्रष्टाचार के कारण ही सीएम नीतीश कुमार पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से अलग हुए थे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में चार बार सजा हुई। ऐसे में तेजस्वी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात न ही करें

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 3:03 PM
Bihar Election 2025: "भ्रष्टाचार के कारण ही तेजस्वी से अलग हुए थे नीतीश कुमार": महागठबंधन पर बीजेपी का पलटवार
Bihar Election 2025: महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया गया है

Bihar Election 2025: विपक्षी महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पलटवार किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भ्रष्टाचार के कारण ही सीएम नीतीश कुमार पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से अलग हुए थे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में चार बार सजा हुई। ऐसे में तेजस्वी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात न ही करें। उन्होंने कहा कि विपक्ष का गठबंधन लचर है।

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आज हमने देखा कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर गायब थी। हर पार्टी का चुनाव चिन्ह वहां था, लेकिन राहुल गांधी की तस्वीर गायब थी। यह कैसा गठबंधन है?"

रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, " बिहार में 243 सीटें हैं। जबकि महागठबंधन 255 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। और एक सीट है, गौरा बौराम विधानसभा.... वहां से भावी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों चुनाव लड़ रहे हैं। यह बहुत कमजोर गठबंधन है... आज राज्य को यह बताना जरूरी है कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी ठहराया गया है, जो 32.5 साल तक चले हैं।"

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "महागठबंधन ने 'महाभूल' किया है। उनका M-Y समीकरण अब 'मुस्लिम-यादव' के लिए नहीं बल्कि 'मुकेश सहनी-तेजस्वी यादव' के लिए है। उनका वोट बैंक अब उनसे नाराज है क्योंकि उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है। वे मुस्लिम समुदाय में भाजपा का डर पैदा करना चाहते हैं और उनके वोट हासिल करना चाहते हैं, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं....।"

बिहार के पूर्व मंत्री ने आगे कहा, "महागठबंधन में दरारें हैं, कांग्रेस ने तेजस्वी यादव और लालू यादव के सामने घुटने टेक दिए हैं। कांग्रेस बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन अब उसका कोई अस्तित्व नहीं है और अंत में लालू यादव के चरणों में गिर गई और तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित कर दिया। लेकिन यह एनडीए है जो जीतेगा...।"

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। विपक्षी गठबंधन के सभी सहयोगी दलों की उपस्थिति में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि यह निर्णय उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सहमति से लिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें