Aditya Dhar: आदित्य धर ने देखी वाइफ यामी गौतम की फिल्म 'हक', जानें कैसा था फिल्ममेकर का रिएक्शन

Aditya Dhar: यामी गौतम ने माना कि आदित्य धर बेटे की परवरिश में उनकी पूरी हेल्प करते हैं। वहीं फिल्ममेकर ने उन्हें अपना काम जारी रखने के लिए काफी मोटीवेट किया है।

अपडेटेड Dec 14, 2025 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
आदित्य धर ने देखी वाइफ यामी गौतम की फिल्म 'हक'

Aditya Dhar: एक्ट्रेस यामी गौतम ने बताया है कि उनके पति, फिल्म निर्माता आदित्य धर, काम करने के लिए पर उनके सबसे बड़े सपोर्टर हैं। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह हमेशा अपने काम पर उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार करती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी हालिया फिल्म 'हक' देखने के बाद आदित्य ने उनकी खूब तारीफ की।

मिड-डे इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में यामी ने मां होने, अपने पति और आदित्य के पिता होने के बारे में बात की। उन्होंने माना कि आदित्य एक जिम्मेदार पिता बनकर उनकी जिम्मेदारियों को बांटते हैं और उन्हें काम जारी रखने के लिए मोटीवेट भी करते हैं।

यामी ने कहा कि “जब उन्होंने 'हक' देखी तो उन्होंने मुझसे बहुत अच्छी बातें कहीं। मैं हमेशा एक अभिनेत्री के तौर पर अपने काम पर उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार करती हूं। मां होना मेरे लिए आशीर्वाद है, लेकिन मुझे अपनी मर्जी से काम करने का हक भी है।”


मदरहुड के बाद काम पर लौटने के बारे में बात करते हुए, यामी ने बताया, “शुरुआत में मुझे मां होने का गिल्टी महसूस हो रही थी, क्योंकि मैं इतनी जल्दी काम पर लौट रही थी। लेकिन मेरी मां ने मुझे समझाया कि मदरहुड को अपने ऊपर हावी न होने दूं, क्योंकि मैंने जीवन भर एक फ्री वुमन बनने के लिए कड़ी मेहनत की है।”

यामी और आदित्य की पहली मुलाकात 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में काम करते हुए हुई थी, जिसमें आदित्य ने निर्देशन किया था और यामी ने एक अहम भूमिका निभाई थी। एक साधारण दोस्ती से शुरू हुआ उनका रिश्ता धीरे-धीरे एक गहरे रिश्ते में बदल गया। कई महीनों तक अपने रिश्ते को छुपाने के बाद, यामी और आदित्य ने जून 2021 में अपनी शादी का ऐलान करके सबको चौंका दिया था। 2024 में उनके बेटे वेदाविद के जन्म के साथ उनके रिश्ते में एक और खूबसूरत पल आया।

बता दें कि हक का निर्देशन सुपन वर्मा ने किया है। फिल्म में यामी और इमरान हाशमी के साथ-साथ शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन, असीम हट्टंगडी और वर्तिका सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। हक फिल्म शाह बानो बेगम के जीवन और कानूनी संघर्ष से प्रेरित है, जिनके ऐतिहासिक 1985 के मुकदमे के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भरण-पोषण का अधिकार दिया था। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने शाह बानो बेगम की बेटी द्वारा फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी थी। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

इस बीच, आदित्य अपनी हालिया रिलीज़ 'धुरंधर' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल ने अभिनय किया है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी और भारत में बॉक्स ऑफिस पर ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब पहुंच रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।