साल 2025 भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा। इस साल कई दिग्गज कलाकारों ने लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी की। दर्शकों के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था, क्योंकि जिन चेहरों को लोग सालों से मिस कर रहे थे, वे फिर से अपने पसंदीदा किरदारों और नए अंदाज में टीवी पर लौट आए।
स्मृति ईरानी की वापसी
टीवी की ‘तुलसी’ यानी स्मृति ईरानी ने इस साल छोटे पर्दे पर शानदार कमबैक किया। लंबे समय से राजनीति और अन्य क्षेत्रों में सक्रिय रहने के बाद उनकी वापसी ने दर्शकों को पुरानी यादों में ले जाया। उनका नया शो पारिवारिक ड्रामा पर आधारित है, जिसने दर्शकों को फिर से उनसे जोड़ दिया।
रिद्धिमा पंडित की धांसू एंट्री
सीरियल 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' से रिद्धिमा पंडित ने टीवी पर कमबैक किया। उन्होंने स्नेहलता का किरदार निभाया, जो बेहद पॉपुलर हुआ और लोगों के दिल जीत लिया। कई सालों से छोटे पर्दे से दूर रहीं रिद्धिमा की ये वापसी फैंस के लिए सरप्राइज थी।
शिल्पा शिंदे की अंगूरी भाभी रिटर्न
शिल्पा शिंदे 2025 में 'भाभी जी घर पर हैं' में दोबारा अंगूरी भाभी बनीं। बिग बॉस 11 विनर ने 9 साल बाद ये रोल लिया, जो पहले विवादों के कारण छोड़ा था। फैंस का इंतजार खत्म हुआ और ये कमबैक टीआरपी में धमाल मचा रहा है।
वंदना पाठक का खिचड़ी जादू
'खिचड़ी' फेम वंदना पाठक ने 'तुम से तुम तक' से छोटे पर्दे पर वापसी की। सालों तक टीवी से दूर रहने के बाद उनका ये रोल घर-घर मशहूर हो गया। दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहा और पुरानी यादें ताजा कर दीं।
माही विज का शानदार कमबैक
जय भानुशाली से शादी के बाद टीवी छोड़ चुकी माही विज 'सेहर होने को है' से लौटीं। फैंस उनकी इस एंट्री से झूम उठे, क्योंकि वो सालों बाद स्क्रीन पर चमकीं। उनका किरदार कहानी को नई ऊंचाई दे रहा है।
शरद केलकर का टीआरपी स्टॉर्म
बॉलीवुड और वॉयस आर्टिस्ट्री के बाद शरद केलकर 'तुम से तुम तक' में लौटे। ये सीरियल टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है और उनका रोल फैंस का फेवरेट बन गया। टीवी से दूर रहने के बावजूद उन्होंने कमबैक से धूम मचा दी।
इन सितारों ने 2025 को टीवी के लिए गोल्डन ईयर बना दिया रिद्धिमा, शिल्पा, वंदना, माही, शरद और स्मृति। हर कमबैक ने नई कहानियां रचीं और पुराने फैंस को बांध लिया। आने वाले साल और सरप्राइज्स की उम्मीद बनी हुई है।