Dhurandhar: कंटेंट क्रिएटर ध्रुव राठी ने आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' पर तीखी आलोचना करते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने इसे खतरनाक प्रोपेगेंडा और 'झूठ' बताया है। राजनीतिक विश्लेषक ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर फिल्म में दिखाई गई हिंसा और खून-खराबे की आलोचना की थी। अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक नए वीडियो में, राठी ने फिल्म की पॉलिटिक्स की आलोचना की है और इसे 'खराब तरीके से बनी' फिल्मों से भी ज्यादा खतरनाक बताया है।
शनिवार शाम को ध्रुव ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'धुरंधर की सच्चाई' टाइटल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने फिल्म को 'झूठा और भद्दा' प्रचार बताते हुए उसकी आलोचना की। उनका कहना था कि निर्देशक आदित्य धर ने फिल्म के जरिए झूठ बेचने की कोशिश की है।
वीडियो में ध्रुव ने माना कि फिल्म अच्छी बनी है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इसी वजह से यह 'और भी खतरनाक' है। उन्होंने तर्क दिया, "अच्छी तरह से बनाया गया प्रचार ज्यादा खतरनाक होता है। 'द ताज स्टोरी' और 'द बंगाल फिल्म्स' जैसी फिल्में खतरनाक नहीं थीं, क्योंकि वो बकवास फिल्में थीं। लेकिन 'धुरंधर' एक दिलचस्प फिल्म है।"
वीडियो में, राठी ने धुरंधर का बचाव करने वालों को यह कहकर खारिज कर दिया कि यह सिर्फ एक फिल्म है। उन्होंने कहा, “समस्या यह है कि धुरंधर बार-बार यह दिखाता है कि यह वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। ट्रेलर में भी यही कहा गया है। इसमें 26/11 हमलों के असली फुटेज दिखाए गए हैं।
आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के बीच हुई बातचीत की असली ऑडियो रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसमें पाकिस्तान के ल्यारी में तैनात असली गैंगस्टरों और पुलिसकर्मियों को भी दिखाया गया है।” राठी ने तर्क दिया कि फिल्म को वास्तविकता पर आधारित करने से यह पठान या टाइगर जैसी अन्य जासूसी थ्रिलर फिल्मों की तुलना में कहीं अधिक विश्वसनीय बन जाती है।
कंटेंट क्रिएटर ने वीडियो का ऐलान करते हुए एक ट्वीट में फिल्म को 'बर्बाद' करने की धमकी दी थी। अभी तक आदित्य धर या धुरंधर के निर्माताओं ने वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। धुरंधर एक स्पाई थ्रिलर है जो वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और इसमें एक भारतीय जासूस की कहानी दिखाई गई है जो पाकिस्तान के गिरोहों में शामिल होकर उनके आतंकी नेटवर्क को अंदर से खत्म करने की कोशिश करता है। इसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म जबरदस्त सफल रही है और मात्र 16 दिनों में दुनिया भर में लगभग 800 करोड़ की कमाई कर चुकी है।