Dhurandhar:पाकिस्तान की वजह से धुरंधर को हो गया नुकसान, इन 6 गल्फ कंट्रीज ने फिल्म को किया बैन

Dhurandhar: 'धुरंधर'को कुवैत, ओमान समेत 6 गल्फ देशों में रिलीज नहीं किया गया है। गल्फ कंट्रीज के देशों में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है।

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तान की वजह से धुरंधर को हो गया नुकसान

Dhurandhar: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के बाद से खूब तारीफें बटोर रही है। वहीं कमाई भी शानदार कर रही है। फिल्म भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी कब्जा किए है। लेकिन 'धुरंधर' को 6 देशों में बैन भी कर दिय गया है, जिसकी वजह से फिल्म को काफी नुकसान उठाना पड़ा। गल्फ कंट्रीज में 'धुरंधर' पर बैन लगा दिया गया है।

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को 6 देशों में रिलीज किए जाने की इजाजत नहीं दी गई है। इसकी खास वजह फिल्म का एंटी-पाकिस्तानी होना कहा जा रहा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक- 'बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में 'धुरंधर' पर बैन लगाया गया है।

'धुरंधर' को गल्फ कंट्रीज में बैन किए जाने को लेकर रिपोर्ट में बताया गया है कि 'फिल्म के बैन होने की उम्मीद पहले से थी। क्योंकि फिल्म को पाकिस्तान विरोधी फिल्म के रूप में पेश किया गया है। साथ ही, पहले भी ऐसी फिल्में इस रीजन में रिलीज नहीं की गई हैं। फिर भी, 'धुरंधर' की टीम ने काफी कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहे, सभी देशों ने फिल्म के कंटेटं को रिलीज की इजाजत नहीं दी। यही कारण है कि 'धुरंधर' खाड़ी देशों में से किसी में भी रिलीज नहीं की गई है।


धुरंधर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर (109.83 करोड़), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (153.55 करोड़) और अब रेड 2 (173.05 करोड़) जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पहले ही पीछे छोड़ दिया है।

धुरंधर एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी पाकिस्तान में घटित होती है। इसमें रणवीर सिंह लयारी स्थित आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करने वाले एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और आर माधवन भी इसमें अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का दूसरा भाग अगले साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।