हैदराबाद में साउथ इंडस्ट्री की हिरोईनों के साथ लगातार हो रही फैंस की बदतमीजी ने सेलिब्रिटी सेफ्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले निधि को फिल्म 'द राजा साहब' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में भारी भीड़ ने घेर लिया, फिर सामंथा को एक स्टोर उद्घाटन के दौरान वैसी ही अफरा-तफरी झेलनी पड़ी। दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जहां नेटिजन्स फैंस के बिना सीमा के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं।
निधि अग्रवाल का मामला सबसे पहले सामने आया। प्रभास स्टारर 'द राजा साहब' के गाने 'सहना सहना' लॉन्च के लिए वे लुलु मॉल पहुंचीं। इवेंट के बाद बाहर निकलते ही सैकड़ों फैंस ने उन्हें घेर लिया। वीडियो में दिखा कि पुरुषों का झुंड उन पर टूट पड़ा, कुछ ने गलत तरीके से छूने की कोशिश की। सिक्योरिटी गार्ड्स ने किसी तरह उन्हें कार तक पहुंचाया, लेकिन नजदीक स्टाम्पेड जैसी स्थिति बन गई। KPHB पुलिस ने मॉल मैनेजमेंट और ऑर्गेनाइजर्स पर बिना परमिशन इवेंट करने का केस दर्ज किया।
कुछ ही दिनों बाद सामंथा रुथ प्रभु के साथ वैसा ही हादसा हुआ। हैदराबाद में एक स्टोर के इनॉगरेशन के लिए गईं सामंथा को बाहर निकलते समय भारी भीड़ ने घेर लिया। वीडियो में वे साड़ी पहने संघर्ष करती नजर आ रही हैं, जहां भीड़ ने उनका पल्लू तक खींच गया। बॉडीगार्ड्स ने उनका हाथ थामकर रास्ता बनाया और कार तक सुरक्षित पहुंचाया। सामंथा ने शांति बनाए रखी और कोई बयान नहीं दिया, लेकिन उनके चेहरे पर डर साफ झलक रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस सामंथा की सादगी और मुस्कान की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि सितारों की सुरक्षा को और मजबूत किया जाना चाहिए।