"मेरे फेफड़े अभी विकसित ही नहीं हुए थे", जब 15 साल की उम्र में अहान पांडे को बहन अलाना ने पिलाई थी सिगरेट... एक्टर ने बताया मजेदार किस्सा!

Ahaan Panday: बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे ने हाल ही में अपने बचपन का एक दिलचस्प और चौंकाने वाला किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पहली सिगरेट महज 15 साल की उम्र में ट्राई की थी और इसके पीछे उनकी बहन अलाना पांडे थीं।

अपडेटेड Dec 23, 2025 पर 8:37 AM
Story continues below Advertisement
अहना पांडे ने शेयर किया बचपन का किस्सा

अहान पांडे, बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' के हीरो, इन दिनों अपनी ऑन-स्क्रीन रोमांस से ज्यादा फैमिली सीक्रेट के लिए सुर्खियों में हैं। अपनी बड़ी बहन अलाना पांडे के पुराने यूट्यूब व्लॉग का एक क्लिप वायरल हो गया है, जिसमें 27 साल का ये एक्टर मजाकिया अंदाज में बहन पर इल्जाम लगाता है कि उन्होंने उसे महज 15 साल की उम्र में पहली सिगरेट ट्राई करने को मजबूर किया। फैंस को ये भाई-बहन का कच्चा झगड़ा इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया वीडियो क्लीप वायरल हो गई।

बचपन की शरारतें खुली पोल

वीडियो में अहान और अलाना घर की पुरानी बातें करते नजर आते हैं। अहान बताता है कि वो सात साल तक 'कॉरिडोर' में रहा, जहां एक तरफ दरवाजा और दूसरी तरफ पापा व दादी का कमरा था। "हर रोज लोग मुझे तौलिये में देखते थे!" वो हंसते हुए कहता है, जबकि अलाना इसे कमरा बताकर सुधारती है। खुद को फैमिली का 'सबसे कम लाड़-प्यार वाला बच्चा' बताते हुए अहान अपनी सुपरस्टार वाली चमक से बिल्कुल उलट बचपन की कहानी सुनाते हैं। ये प्लेफुल रोस्ट सेशन उनके रिश्ते की मस्ती दिखाता है।

सिगरेट वाला कन्फेशन चुरा ले गया शो


बात आगे बढ़ी तो अहान ने बम फोड़ा, "अलन्ना ने बाथरूम में बुलाकर मुझे पहली सिगरेट पिलाई।" उन्होंने तंज कसते हुए बोला, "मैं 15 का था, फेफड़े अभी विकसित ही नहीं हुए थे, और तुम लव के नाम पर सिगरेट दे रही हो?" अलन्ना कैमरे पर हक्की हुईं, "ये क्या बकवास बोल रहा है! झूठ बोल रहा है ताकि मैं बुरी बहन लगूं। मैं तो बस खुश होकर नया डिस्कवरी शेयर करना चाहती थी!" उनकी गुस्से-हंसी वाली सफाई ने क्लिप को हिट बना दिया। ये भाई-बहन की केमिस्ट्री फैंस को दीवाना बना रही है।

नेपो किड से ब्लॉकबस्टर स्टार तक का सफर

चिक्की पांडे के छोटे बेटे अहान (चंकी पांडे के भाई के बेटे) ने मोहित सूरी की 'सैयारा' में अनीत पड्डा के ऑपोजिट डेब्यू किया। ये सिंगर-सॉन्गराइटर्स की लव स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। को-स्टार के साथ अफेयर की अफवाहें रहीं, लेकिन अहान ने क्लियर किया- वो बस बेस्ट फ्रेंड्स हैं। अलाना, जो इवर मैक्रे से शादीशुदा हैं और बेटे एडवर्ड इवर 'रिवर' मैक्रे VI की मां बनीं, अपनी इन्फ्लुएंसर लाइफ में भी फन बिग सिस वाली वाइब रखती हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।