परदे पर स्टंट देखना काफी रोमांचक लगता है। लेकिन ये स्टंट करने वालों के लिए जान के जोखिम से कम नहीं होता। इस गंभीरता को समझते हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री के स्टंटमैन के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 650-700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू मेंबर्स के लिए हेल्थ और एक्सिडेंट इंश्योरेंस लेने की पहल की है। उनके इस कदम की पूरी इंडस्ट्री में तारीफ की जा रही है।
हाल ही में तमिल फिल्म के सेट पर स्टंटमैन राजू की दुखद मौत से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी। ऐसे में स्टंटमैन के लिए एक्शन स्टार अक्षय कुमार की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है। हमारे देश में एक बड़ा वर्ग फिल्मों में स्टंट्स देखने का शौकीन है। इतना ही नहीं कुछ एक्टर्स भी स्टंट दिखाने के लिए मश्हूर हैं। कई बार फिल्म में स्टंट ना हो तो वह दर्शकों को रोमाचिंत नहीं कर पाती। लेकिन इनके पीछे स्टंटमैन की जान जोखिम में होती है।
एक्शन डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय ने करीब 650-700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू मेंबर्स के लिए हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि सावधानियों के बावजूद स्टंट का काम जोखिम वाला होता है। मगर बॉलीवुड में स्टंटमैन की सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है, जिसमें अक्षय कुमार का बड़ा रोल है।
इंडस्ट्री में काम करने वाले स्टंटमैन के लिए ज्यादातर कोई फाइनेंशियल सिक्योरिटी नहीं होती है। मगर, अक्षय कुमार की ली गई पॉलिसी के तहत किसी स्टंटमैन को सेट पर या बाहर घायल होने पर 5-5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। वहीं, किसी स्टंटमैन की अचानक मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार को 20-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
बता दें कि अक्षय कुमार को बॉलीवुड में अपने ज्यादातर स्टंट सीन खुद करने के लिए जाना जाता है। वह बॉडी डबल का बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। तमिल स्टंटमैन राजू की मौत के बाद उन्होंने देशभर के स्टंटमैन की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया। फिल्म स्टंट आर्टिस्ट असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एजाज खान ने बताया कि अक्षय 2017 से स्टंटमैन की मदद कर रहे हैं। कुछ मामलों में, सड़क हादसों में मृत स्टंटमैन के परिवारों को इससे 20 लाख रुपये की मदद मिली। यह पॉलिसी उन्होंने 2017 में तोहफे के रूप में दी थी।