Akshay Kumar अपनी अगली फिल्म में जो रोल करने जा रहे हैं, उससे उनके फैंस जरूर चौंक जाएंगे। बॉलीवुड के खिलाड़ी अगली फिल्म में ‘हैवान’ बनने जा रहे हैं। वो अपने इस रोल को लेकर थोड़े असमंजस में हैं और अपने फैसले पर मुहर के लिए उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सलाह मांगी। हाल ही में नेता-अभिनेता की ये मुलाकात फिक्की फ्रेम्स 2025 कार्यक्रम में हुई। इस दौरन मंच पर अक्ष्य कुमार महाराष्ट्र सीएम का इंटरव्यू लेते नजर आए। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले अक्षय ने सीएम फडणवीस को भी नहीं बख्शा। बातचीत के दौरान उन्होंने एक ऐसा सवाल पूछा कि वहां बैठे सभी लोग मुस्कराने लगे। लेकिन सीएम फडणवीस ने जिस चतुराई से अक्षय को जवाब दिया, उससे वहां बैठी ऑडियंस खुश हो गई।
अक्षय कुमार 'हैवान' में पर्दे पर एक डार्क रोल निभाने जा रहे हैं। हालांकि, इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सलाह ली है। अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म 'हैवान' में नकारात्मक भूमिका निभाने के बारे में राय जानने के लिए उनसे संपर्क किया। अक्षय और फडणवीस ने एक एक्टर के करियर में अलग-अलग तरह के रोल की अहमियत पर बात की। उन्होंने कहा कि अलग-अलग रोल करने से एक एक्टर के करियर में गहराई आती है।
सुपरस्टार ने कहा कि इस बार वह कुछ बिल्कुल अलग करना चाहते थे। इस मुद्दे पर दोनों के बीच खुलकर और हल्की-फुल्की बातचीत हुई। कार्यक्रम में, अक्षय ने कहा, ‘मैं एक ऐसी फिल्म कर रहा हूं जिसमें मैं एक नकारात्मक किरदार निभा रहा हूं। मैं सोच रहा था कि मुझे यह करना चाहिए या नहीं। फिल्म का नाम 'हैवान' है, लेकिन अंत में मैं हार जाता हूं। 'हैवान' हार जाता है।’ फडणवीस ने पूरा समर्थन दिखाते हुए उन्हें यह भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, ‘हां, आपको जरूर करना चाहिए। आपके जैसे बहुमुखी अभिनेता को हर तरह की भूमिकाएं निभानी चाहिए।’ अक्षय की आगामी थ्रिलर फिल्म ‘हैवान’ को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय 17 साल बाद सैफ अली खान के साथ फिर से काम कर रहे हैं।
सीएम ने की अक्षय की बोलती बंद
इसी कार्यक्रम में अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग एक बार फिर देखने को मिली। उन्होंने सीएम फडणवीस से पूछा, ‘आप संतरे कैसे खाते हैं? उन्हें छील कर खाते हैं या जूस निकालते हैं?’ इस तरह का सवाल अक्षय ने पीएम नरेंद्र मोदी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा था। उनके सवाल पर ऑडियंस ने ठहाका लगाया। मगर सीएम के जवाब ने सबकी बोलती बंद कर दी। सीएम फडणवीस ने उन्होंने कहा कि वो एक नया तरीका उन्हें बताएंगे, वो संतरे को बिना छीले काट देते हैं और फिर उस पर काला नमक छिड़कर उसका रस चूसते हैं। ये इस फल को खाने का बिलकुल अलग मजा देता है।