Akshay Kumar Wishes Son Aarav: अक्षय कुमार के बेटे आरव अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज उनका 23वां जन्मदिन है। इस स्पेशल मौके पर अक्षय ने अपने बेटे को स्पेशल अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर आरव के साथ एक फोटो शेयर की है। इसके साथ एक्टर ने बेटे के लिए इमोशनल नोट भी शेयर किया है।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। फोटो में अक्षय ब्लैक शर्ट और ब्लैक कैप में नजर आ रहे हैं। वहीं आरव ग्रे शर्ट में गले में लॉकेट डाले दिख रहे हैं। दोनों ही काफी हैंडसम दिख रहे हैं। फोटो के साथ खिलाड़ी कुमार ने लिखा-23वां जन्मदिन मुबारक हो आरव। जब मैं 23 साल का था, तब मैंने स्क्रीन पर लोगों को पीटना सीखा था, अब तुम्हें हर रोज मुझसे जीतते देखना एक अजीब एहसास है, चाहे टेकनीक हो, फैशन हो या डिनर टेबल पर हमारी बहस हो। देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया है यार तू। तुम मुझे अपनी ही कहानी में एक गर्वित साथी की तरह महसूस करा रहे हो। लव यू बेटा। मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन 23 सालों के लिए चीयर्स, क्योंकि ये तुम्हारे साथ बीते हैं।
अक्षय पाजी की इस पोस्ट पर आम से लेकर खास तक सभी आरव को भर-भरकर बधाई दे रहे हैं। वहीं पोस्ट में लाखों लाइक्स और लाखों कमेंट आ रहे हैं। बात करें अक्षय कुमार की तो एक्टर जल्द ही जॉली एलएलबी 3 में दिखने वाले हैं। उनके साथ इस फिल्म में अरसद वासशी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी दिखेंगे।
हाल में ही अक्षय कुमार अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 के प्रमोशन के चलते बिग बॉस 19 के घर में पहुंचे थे। अपनी मजेदार बातों को और बढ़ाते हुए, अक्षय कुमार ने अमाल से एयरलिफ्ट का अपना पसंदीदा गाना, "तू कभी सोच ना सके" गाने का अनुरोध किया, जिससे घर में मौजूद सभी लोग भावुक हो गए और एपिसोड का अंत भी इमोशनल रहा। इस बातचीत ने अमाल के समर्पण, प्रतिभा और इंडस्ट्री के दिग्गजों से मिलने वाली प्रशंसा को खूबसूरती से रेखांकित किया गया।