Ali Fazal: मिर्ज़ापुर में शूटिंग के बाद अली फ़ज़ल ने एक और फिल्म की शूटिंग पूरी की, आमिर खान के प्रोडक्शन की है फिल्म

Ali Fazal: अली फजल ने आमिर खान प्रोडक्शंस और राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म 'लाहोर 1947' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा और शबाना आज़मी भी नजर आने वाले हैं।

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
मिर्ज़ापुर में शूटिंग के बाद अली फ़ज़ल ने एक और फिल्म की शूटिंग पूरी की

Ali Fazal: लगातार शूटिंग करने में बिजी होने के महीनों के बाद, अली फजल ने मोस्टअवेटेड फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने हाल ही में मिर्जापुर द मूवी के मुंबई और बनारस शेड्यूल पूरे किए हैं। वहीं कई प्रमुख प्रोजेक्ट को बखूबी संभाल रहे है

आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित, लाहौर 1947 में सनी देओल, प्रीति जिंटा और शबाना आज़मी सहित कई कलाकार एक साथ नज़र आने वाले हैं। यह ऐतिहासिक ड्रामा इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में से एक है।

फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर अपने बात करते हुए अली फजल ने कहा, “लाहोर 1947 की शूटिंग पूरी करना एक बेहद इमोशनल सफर रहा है। यह फिल्म मेरी अब तक की सभी फिल्मों से बिल्कुल अलग है। यह हमारे इतिहास सेजुड़ी हुई है। राजकुमार संतोषी सर के निर्देशन में काम करना अपने आप में एक प्राइड मोमेंट है। वहीं सनी सर, प्रीति मैम और शबाना जी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। सेट पर हर दिन एक सबक जैसा लगा – न केवल सिनेमा का, बल्कि आर्ट के लिए भी।”


अली फजल ने कहा कि “इस फिल्म ने मुझसे बहुत कुछ मांगा... भावनात्मक रूप से, मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से भी। मैं इसके हर पल के लिए थैंकफुल हूं। मैं दर्शकों को अपना वो अंदाज दिखाने के लिए उत्साहित हूं जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।

इस शेड्यूल के खत्म होने के साथ ही, मैं उस टीम को थैंक्यू कहता हूं, जिसने इस अनुभव को इतना खास बनाया। लाहौर 1947 सिर्फ एक फिल्म नहीं है; यह एक ऐसी कहानी है जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है। लाहौर 1947 अब अपने आखिरी दिनों में है। अली अलग-अलग डॉनर में अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए, अपनी जनेरेशन के वरस्टाइल एक्टर साबित हो रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।