Get App

Dhurandhar: धुरंधर को लेकर आलिया भट्ट अब तक क्यों हैं चुप, अपने क्लोज फ्रेंड रणवीर सिंह की फिल्म पर नहीं किया कोई रिएक्ट

Dhurandhar: आलिया भट्ट, रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की सफलता पर मौन साधे हुए हैं। कई बॉलीवुड स्टार्स फिल्म को लेकर अपनी राय रखी है। हाल ही में, वह रणवीर सिंह की 6 साल पुरानी फिल्म की तारीफ करती दिखीं, लेकिन धुरंधर पर कुछ नहीं कहा।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 3:44 PM
Dhurandhar: धुरंधर को लेकर आलिया भट्ट अब तक क्यों हैं चुप, अपने क्लोज फ्रेंड रणवीर सिंह की फिल्म पर नहीं किया कोई रिएक्ट
धुरंधर को लेकर आलिया भट्ट अब तक क्यों हैं चुप

Dhurandhar: धुरंधर इस साल की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। 15 दिन बाद भी इस फिल्म का जादू ऑडियंस पर छाया हुआ है। करण जौहर से लेकर श्रद्धा कपूर, विक्की कौशल, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन सहित लगभग बॉलीवुड के आधे से ज्यादा स्टार्स फिल्म पर हर तरह की राय दे चुके हैं।

हालांकि, इन सबके बीच 'धुरंधर' पर जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कुछ भी नहीं बोला है, वह हैं आलिया भट्ट। आलिया रणवीर सिंह की को-स्टार ही नहीं, बल्कि उनकी सबसे अच्छी दोस्त भी हैं। हाल ही में आलिया भट्ट एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह की तारीफ की, लेकिन उन्होंने 'धुरंधर' को छोड़ एक्टर की 6 साल पुरानी फिल्म पर बात की।

गली ब्वॉय और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी हिट फिल्में रणवीर सिंह के साथ दे चुकी आलिया भट्ट अभिनेता रणवीर सिंह की खास दोस्त है। उन्होंने रणबीर कपूर संग अपनी इंगेजमेंट की सबसे पहली न्यूज एक्टर को दी थी। लेकिन 'धुरंधर' के लिए उनकी चुप्पी फैंस को रास नहीं आ रही है। आलिया ने हाल ही में वोग मैगजीन से चिट चैट की, जहां उन्होंने अपने करियर के अलग-अलग उतार-चढाव को लेकर बात की है।

उन्हीं में से एक तस्वीर उस समय की थी, जब 'गली ब्वॉय का बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था। आलिया भट्ट ने कहा, "उस प्रीमियर की शाम हमें लोगों का फिल्म के लिए बहुत प्यार मिला था। रणवीर ने फिल्म में लीड रोल गली ब्वॉय थे। उनका काम बहुत ही मजेदार और तारीफ वाला था। यहां तक कि उन्होंने जो म्यूजिक और रैप किया था, उसकी सॉलिड वाइब आज भी लोगों के दिलों में बसी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें