अनु मलिक हिंदी सिनेमा के जाने माने म्यूजिक कंपोजर हैं। उन्होंने फिल्मों में कई शानदार गाने गाए हैं। सालों पहले सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर परेशानी में पड़ गए थे। खासकर मीटू मूवमेंट के दौरान अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। अब उनके भतीजे अमाल मलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर बात करते हुए बड़ा बयान दे दिया है।
इस मामले में अनु मलिक के भतीजे अमाल मलिक ने अपनी राय बेबाकी से रखी। मीडिया को दिए इंटरव्यू में, अनु के भतीजे अमाल मलिक ने मीटू विवाद पर बिना डरे बात की है। सिंगर ने बताया कि उस समय वो क्यों नहीं बोले। बता दें कि अनु मलिक और डब्बू मलिक दोनों रियल भाई हैं, लेकिन वे एक-दूसरे को परिवार नहीं मानते हैं।
अमाल ने मी टू पर बात करते हुए कहा कि आरोपों में कुछ सच्चाई जरूर होगी। वरना सोचने वाली बात है कि इतनी सारी महिलाएं किसी अनुभवी और बड़े संगीतकार पर आरोप क्यों लगातीं। जब अनु मलिक पर आरोप लगे थे, तब मैंने न तो बात की और न ही उनका किसी भी प्रकार से कोई समर्थन किया था।
अमाल ने कहा कि यह मेरी चिंता का विषय नहीं था, क्योंकि मैं उन्हें अपना परिवार नहीं मानता हूं। सिंगर ने कहा कि जब उन पर मीटू आरोप लगे तो मैं बहुत शर्मिंदा महसूस कर रहा था। हमारा कभी कोई रिश्ता नहीं रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि अगर इतने सारे लोगों ने उनके खिलाफ कुछ कहा है, तो इसमें कुछ सच्चाई जरूर होगी। लोग आकर ऐसा क्यों बोल देंगे। बिना आग के कभी भी धुआं नहीं उठता है। पांच लोग एक ही व्यक्ति के खिलाफ झूठी बात नहीं कर सकते हैं।
मीटू मूवमेंट के दौरान कई महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। अपने करियर में कई महिला कलाकारों के साथ काम कर चुके अमाल ने कहा कि उनके पिता डब्बू ने एक बार उन पर लगे इसी तरह के आरोपों पर बहुत चिंता जताई थी।
उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या उन्हें भी इस आंदोलन में घसीटा जाने वाला है। हालांकि, उन्होंने अपने पिता को आश्वस्त करते हुए कहा था कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैं कभी भी ऐसा इंसान नहीं बन सकता, जो गानों के बदले में शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड कर डाले। मेरे साथ काम करने वाली सभी लड़कियां मेरे साथ सुरक्षित महसूस करती हैं।
बता दें कि अमाल ने आखिरी बार कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' में संगीत कंपोज किया था। उन्होंने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट ऐलान नहीं किया है। बीते दिनों उन्होंने परिवार से अलग होने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था।