मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी की। अब उनके भाई सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक की एक पोस्ट से सभी के होश उड़ गए हैं। अमाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। इसका ठीकरा अपने पेरेंट्स के सिर फोड़ा है। इसके साथ ही ये भी कहा कि वो अपने पूरे परिवारे से रिश्ता तोड़ रहे हैं। 34 साल के इस सिंगर के पोस्ट ने बवाल मचा दिया है। उनका यह बयान वायरल हो गया, लेकिन फिर कुछ ही घंटों बाद ही उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी और अपना बयान बदल दिया।
अब सिंगर का कहना है मैं और मेरा भाई अरमान मलिक एक हैं। साथ ही उन्होंने मीडिया से अपील की है कि उनके परिवार के बारे में नेगेटिव बातें न की जाएं। अमाल मलिक ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि परिवार ने उन्हें मानसिक और आर्थिक तौर पर तोड़ दिया है। हालांकि कुछ घंटों बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बयान बदल दिए।
मीडिया मेरे परिवार को परेशान न करें – अमाल मलिक
अमाल मलिक ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर लिखा कि आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। लेकिन मैं मीडिया से अनुरोध करूंगा कि वो मेरे परिवार को परेशान न करें। मेरे प्रिय लोगों के लिए सेंसेंशनलाइज और नेगेटिव हैडलाइन न लिखें। ये एक रिक्वेस्ट है, मेरे लिए इस बारे में बात करना मुश्किल था और मैं इस वक्त मुश्किल समय से गुजर रहा हूं। मैं हमेशा अपने परिवार से प्यार करूंगा, लेकिन अब दूर से। हम भाइयों के बीच कुछ नहीं बदल सकता। अरमान और मैं एक हैं और हमारे बीच कुछ नहीं बदलेगा।
पहले कहा क्लीनिकली डिप्रेस हूं, बाद में डिलीट किया पोस्ट
अमाल मलिक ने 20 मार्च को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर परिवार पर कई संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था कि मैं अब ऐसे स्टेज पर आ गया हूं, जहां मैं अपना दर्द नहीं छिपा सकता। सालों से मुझे ऐसा महसूस करवाया गया है कि मैं कमतर हूं, जबकि मैं लोगों को सेफ जिंदगी देने के लिए दिन रात मेहनत करता हूं। मैंने अपने हर सपने को तोड़ दिया और जाना की लोग मुझसे बुरा व्यवहार करते हैं और पूछते हैं कि मैंने क्या किया है।
अमाल मलिक ने बहुत कम उम्र में अपना करियर शुरू किया। उन्हें 'जय हो' से बड़ा ब्रेक मिला। वह संगीतकार डब्बू मलिक और ज्योति मलिक के बेटे हैं। गायक अरमान मलिक के बड़े भाई हैं।