Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा आज कानूनी रूप से अलग हो गए। युजवेंद्र और धनश्री के तलाक को कोर्ट ने 20 मार्च 2025 को मंजूरी दे दी। बांद्रा फैमिली कोर्ट में आज युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा तलाक के लिए आए थे। इस दौरान दोनों कोर्ट में मास्क लगाकर पहुंचे। जब चहल कोर्ट बाहर निकले तो उनके टी-शर्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
भारतीय क्रिकेटर चहल के टी-शर्ट पर "अपने खुद के शुगर डैडी बनें" लिखा हुआ था। चहल की इस टी शर्ट की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, लोग इसको धनश्री वर्मा से जोड़कर भी देख रहे हैं।
युजवेंद्र चहल के वकील ने एएनआई को बताया कि, "दोनों का तलाक हो गया है। उन्होंने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। अब वे पति-पत्नी नहीं हैं।" 5 फरवरी को चहल और धनश्री ने आपसी सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को फैमिली कोर्ट से कहा कि वह गुरुवार तक तलाक की याचिका पर फैसला करे, क्योंकि चहल इसके बाद में आईपीएल में व्यस्त रहेंगे।
हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका
चहल और धनश्री वर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि हटाने की मांग की, क्योंकि वे आपसी सहमति से तलाक ले रहे थे। वकील नितिन गुप्ता के जरिए उन्होंने फैमिली कोर्ट से जल्द फैसला देने की अपील की थी। इसके साथ ही उन्होंने 20 फरवरी के उस आदेश को भी चुनौती दी, जिसमें अदालत ने कूलिंग-ऑफ अवधि हटाने से इनकार कर दिया था।
कब हुई थी युजवेंद्र-धनश्री की शादी
युजवेंद्र चहल और धनश्री पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे। उन्होंने हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13बी के तहत छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि के बिना ही तलाक की अनुमति मांगी थी। दोनों ने एक दूसरे से साल 2020 में शादी की थी। शादी के बाद जून 2022 में अलग रहने लगे थे। 5 फरवरी 2025 को उन्होंने अदालत से कूलिंग-ऑफ अवधि हटाने की अर्जी दी थी। हाईकोर्ट ने तलाक की अर्जी के बाद जरूरी छह महीने की प्रतीक्षा अवधि को भी माफ कर दिया।
पंजाब की ओर से खेलेंगे चहल
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल आईपीएल में चहल पंजाब किंग्स टीम की ओर से खेलेंगे। पंजाब किंग्स की टीम का पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ है। इस मैच में युजवेंद्र चहल अपना बेहतरीन प्रदर्शन देना चाहेंगे। चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पंजाब किंग्स ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स से 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। हर सीजन की तरह इस सीजन में भी वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे।