Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का गुरुवार 20 मार्च 2025 को आपसी सहमति से तलाक हो गया। पिछले काफी समय से दोनों के तलाक की खबरें सुर्खियों में थी। बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम समझौते पर चर्चा के बाद धनश्री के वकील ने दोनों के तलाक होने की कन्फर्म की। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट ने उनका तलाक मंजूर कर लिया।
बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश के बाद, 20 मार्च को फैमिली कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग-अलग कोर्ट पहुंचे और प्राइवेसी बनाए रखने के लिए मास्क पहन रखा था।
इंस्टाग्राम पर एक पपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, धनश्री के वकील ने कन्फर्म किया कि यह अदालती मामला था और तलाक आपसी सहमति से हुआ। वहीं युजवेंद्र चहल के वकील ने भी उनके तलाक को कन्फर्म किया है। एएनआई के वीडियो में उन्होंने कहा, "दोनों का तलाक हो गया है। उन्होंने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। अब वे पति-पत्नी नहीं हैं।"
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद 19 मार्च को कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को 20 मार्च तक मामला निपटाने का आदेश दिया। कोर्ट ने उन्हें कूलिंग-ऑफ पीरियड से भी छूट दी क्योंकि वे ढाई साल से अलग रह रहे थे। तलाक के बदले चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी देने पर सहमति जताई, जिसमें से चहल अब तक 2.37 करोड़ पहले ही दे चुके हैं, बाकी धनश्री को बाद में मिलेगी।
ढाई साल से अलग रह रहे दोनों
युजवेंद्र चहल और धनश्री पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे। उन्होंने हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13बी के तहत छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि के बिना ही तलाक की अनुमति मांगी थी। दोनों ने तलाक की वजह 'आपसी अनबन' बताई। दोनों ने एक दूसरे से साल 2020 में शादी की थी। शादी के बाद जून 2022 में अलग रहने लगे थे। 5 फरवरी 2025 को उन्होंने अदालत से कूलिंग-ऑफ अवधि हटाने की अर्जी दी थी।