Credit Cards

Smriti Irani बंगाली साड़ी पहन जमकर थिरकीं, दिल्ली के दुर्गा पूजा पंडाल में किया धुनुची नाच

Smriti Irani दिल्ली के पंडारा रोड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में बंगाली स्टाइल में साड़ी पहने हुए नजर आईं। इतना ही नहीं भाजपा नेता पूरी तरह से त्योहार के रंग दिखीं। दुर्गा पूजा पंडाल में कई महिलाओं के साथ धुनुची नृत्य करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है।

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 8:28 PM
Story continues below Advertisement
स्मृती ईरानी कई महिलाओं के साथ पारंपरिक बंगाली साड़ी पहनकर धुनुची नाच कर रही हैं।

Smriti Irani दुर्गा पूजा समारोह के आखिरी दिन, भाजपा नेता और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने गुरुवार को दिल्ली के पंडारा रोड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन करने पहुंचीं। इस मौके पर वह पूरी तरह से त्योहार के रंग में सराबार नजर आईं। पारंपरिक बांग्ला अंदाज में साड़ी पहनने से लेकर 'धुनुची नाच' में हिस्सा लेने तक, उन्होंने इस खास मौके का जमकर आनंद लिया।

दुर्गा पूजा पंडाल में धुनुची नृत्य करते हुए स्मृती ईरानी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है। इसमें वह कई महिलाओं के साथ पारंपरिक बंगाली साड़ी पहनकर धुनुची नाच कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। इसमें उन्होंने लिखा, ‘जहां धर्म है, वहां विजय है! धर्म और सत्य की विजय के प्रतीक विजयादशमी के पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’


उन्होंने आगे लिखा, ‘यह पर्व हमें धैर्य, त्याग और वीरता के साथ-साथ मर्यादा के प्रतीक भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश देता है। जय जय श्री राम!’

क्या है धुनुची नाच?

धुनुची नाच दुर्गा पूजा उत्सव का एक अभिन्न अंग है। मां दुर्गा के भक्त शाम की आरती के दौरान ये पारंपरिक नृत्य करते हैं। इस डांस को लोग एक, दो या कभी-कभी तीन धुनुची एक साथ लेकर पारंपरिक वाद्य यंत्र ढाक की थाप पर नाचते हैं।

अमेठी के मंदिरों में टेका माथा

इससे पहले सोमवार को, भाजपा नेता स्मृति ईरानी नवरात्रि समारोहों के बीच अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र, उत्तर प्रदेश के अमेठी पहुंची और यहां कई मंदिरों का दौरा किया। उन्होंने अहोरवा भवानी, कालिकन भवानी और दुर्गन भवानी मंदिरों के दर्शन किए। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अमेठी, उसके कल्याण, देश की प्रगति और अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए प्रार्थना की।

एक्टिंग और राजनीति दोंनों साथ-साथ

भाजपा में राजनीति सफर शुरू करने से पहले स्मृति ईरानी टीवी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। वर्तमान में भी वह टीवी सीरीज ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन में काम कर रही हैं। इस शो के पहले सीजन में भी लोगों को उनका शानदारी अभिनय आज भी याद है। कई लोगों के लिए उन्हें दुर्गा पूजा पंडाल में देखना पुरानी यादों को ताजा करने जैसा अनुभव था।

Rani Karan: दुर्गा पूजा में रानी मुखर्जी के लुक्स ने मचाया बवाल, एक से बढ़कर एक साड़ियां पहन इतराईं एक्ट्रेस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।