Smriti Irani दुर्गा पूजा समारोह के आखिरी दिन, भाजपा नेता और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने गुरुवार को दिल्ली के पंडारा रोड स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन करने पहुंचीं। इस मौके पर वह पूरी तरह से त्योहार के रंग में सराबार नजर आईं। पारंपरिक बांग्ला अंदाज में साड़ी पहनने से लेकर 'धुनुची नाच' में हिस्सा लेने तक, उन्होंने इस खास मौके का जमकर आनंद लिया।
उन्होंने आगे लिखा, ‘यह पर्व हमें धैर्य, त्याग और वीरता के साथ-साथ मर्यादा के प्रतीक भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश देता है। जय जय श्री राम!’
धुनुची नाच दुर्गा पूजा उत्सव का एक अभिन्न अंग है। मां दुर्गा के भक्त शाम की आरती के दौरान ये पारंपरिक नृत्य करते हैं। इस डांस को लोग एक, दो या कभी-कभी तीन धुनुची एक साथ लेकर पारंपरिक वाद्य यंत्र ढाक की थाप पर नाचते हैं।
अमेठी के मंदिरों में टेका माथा
इससे पहले सोमवार को, भाजपा नेता स्मृति ईरानी नवरात्रि समारोहों के बीच अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र, उत्तर प्रदेश के अमेठी पहुंची और यहां कई मंदिरों का दौरा किया। उन्होंने अहोरवा भवानी, कालिकन भवानी और दुर्गन भवानी मंदिरों के दर्शन किए। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अमेठी, उसके कल्याण, देश की प्रगति और अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए प्रार्थना की।
एक्टिंग और राजनीति दोंनों साथ-साथ
भाजपा में राजनीति सफर शुरू करने से पहले स्मृति ईरानी टीवी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। वर्तमान में भी वह टीवी सीरीज ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन में काम कर रही हैं। इस शो के पहले सीजन में भी लोगों को उनका शानदारी अभिनय आज भी याद है। कई लोगों के लिए उन्हें दुर्गा पूजा पंडाल में देखना पुरानी यादों को ताजा करने जैसा अनुभव था।