Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई देखने को मिलता है। हर दिन घर में किसी ना किसी वजह से ड्रामा होता ही रहता है। एपिसोड की शुरुआत में ही बिग बॉस ने नया कैप्टेंसी टास्क अनाउंस किया, जो डायनासोर के अंडों पर बेस्ड है। कैप्टेंसी के दौरान घर वालों के बीच में काफी लड़ाई हुई। इसमें कैप्टेंसी टास्क में घरवालों को बारी-बारी से उन्हें किसी का नाम लेकर उसके अंडे तोड़ने का मौका मिला। जिस कंटेस्टेंट का अंडा टूटेगा वो कैप्टेंसी की दौड़ से बाहर हो जाएगा।
इसी दौरान फरहाना और अभिषेक के बीच जमकर बहस हुई। दूसरी ओर तान्या अमाल और नेहल आपस में बातें करने को लेकर नाराज दिखी। नए एपिसोड में कैप्टेंसी की जंग और ज्यादा दिलचस्प हो गई है।
घर में शुरू हुआ कैप्टेंसी टास्क
बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क इस बार डिनो पार्क और एक खतरनाक डायनासोर पर बेस्ड रहा। टास्क की जिम्मेदारी सबसे पहले शहबाज को मिली। खेल की शुरुआत में ही बसीर पिंजरे से बाहर आए और अभिषेक व प्रणित को बाहर कर कैप्टेंसी की रेस से निकाल दिया। कैप्टेंसी टास्क के अगले दौर में कुनिका संचालक बनीं और इस राउंड में अशनूर को जीत मिली है। इसके बाद उन्होंने अमाल मलिक और फरहाना को बाहर कर दिया, जिसके बाद दोनों में बहस छिड़ गई। इसी बीच फरहाना और अभिषेक के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें बाद में अरमाल और प्रणित भी शामिल हो गए।
कैप्टेंसी टास्क के तीसरे राउंड में प्रणित मौर्य संचालक बने। उन्होंने फरहाना की कप्तानी पर सवाल उठाए और अमाल को बार-बार दूसरों के झगड़ों में पड़ने के लिए टोका। जीशान को लेकर भी उन्होंने मजीक किया कि वह हमेशा 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की कहानियां सुनाता है। इस दौरान बसीर और प्रणित के बीच बहस छिड़ गई और दोनों ने एक-दूसरे पर शर्त तक लगा दी। राउंड में अभिषेक विजेता बना और उसने शहबाज को बाहर कर दिया, साथ ही उसे अमाल का ‘पलटू’ कहा। उसने बसीर को भी टास्क से बाहर कर दिया। दिन का टास्क यहीं खत्म हुआ, लेकिन बाद में शहबाज ने अभिषेक को ‘नौकर’ कहकर ताना मारा।
फरहाना और अभिषेक में हुई बहस
बिग बॉस के घर में काम को लेकर फिर झगड़ा छिड़ गया। फरहाना ने सभी को बर्तन साफ करने की याद दिलाई, लेकिन अशनूर ने साफ कहा कि वह बात नहीं करना चाहती। इसी से दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। तभी अभिषेक भी बीच में कूद पड़ा और मदद करने से मना कर दिया। उसने फरहाना को "नौकरानी" कहकर चिढ़ाया, जिस पर फरहाना ने भी पलटवार किया। दोनों के बीच लगातार तकरार बढ़ती रही और माहौल काफी गरमा गया। मामला इतना बढ़ गया कि नेहल को बीच-बचाव करना पड़ा।
फिर शुरू हुई कैप्टेंसी की लड़ाई
बिग बॉस के घर में तान्या का मूड फिर बिगड़ गया। उसने कहा कि वह अमाल से बात नहीं करेगी क्योंकि वह फरहाना और नेहल के साथ ज्यादा समय बिता रहा है। शहबाज और अमाल ने अभिषेक से सवाल किया कि वह अपनी पुरानी दुश्मन नेहल और कुनिका के साथ इतने दोस्ताना क्यों हो रहे हैं। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि वह प्रणित की निजी जिंदगी की बातें घर में क्यों उठा रहे हैं। इस पर बसीर ने कहा कि प्रणित अशनूर और फरहाना की लड़ाई का मजा ले रहा था, जो किसी दोस्त को नहीं करना चाहिए। कैप्टेंसी टास्क दोबारा शुरू हुआ और इस बार अमाल संचालक बने। उन्होंने जीशान को दोनों टीमों के लिए खेलने का निर्देश दिया। राउंड में शहबाज ने जीत हासिल की और अशनूर को बाहर कर दिया।