Credit Cards

Bigg Boss 19: बिग बॉस के प्रोमों पर एक्स कंटेस्टेंट ने दिया अपना रिएक्शन, अमाल मलिक को लेकर कही ये बात

Bigg Boss 19: बिग बॉस का नया प्रोमो रिलीज किया गया, इसमें अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच तीखी बहस होते हुए नजर आ रही है। वहीं इस प्रोमो पर बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुके रोहन मेहरा ने अमाल मलिक के रवैये की काफी आलोचना की है

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 10:21 PM
Story continues below Advertisement
टीवी एक्टर रोहन मेहरा ने अमाल के कुनिका सदानंद को लेकर की गई टिप्पणियों की आलोचना की

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। घर के अंदर आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है। इस शो में बतौर कंटेस्टेंट्स अमाल मलिक ने भी हिस्सा लिया है। घर के अंदर उनका एक अलग रूप देखने को मिल रहा है। अमाल की अक्सर किसी ना किसी से बहस होती ही रहती है। वहीं हाल ही में बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुके रोहन मेहरा ने अमाल मलिक के रवैये की काफी आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों अभिषेक बजाज और अशनूर कौर का सपोर्ट भी किया है।

टीवी एक्टर रोहन मेहरा ने अमाल के कुनिका सदानंद को लेकर की गई टिप्पणियों की आलोचना करते हुए कहा कि ये दुख की बात है कि उनके परिवार को शो के अंदर किए गए उनके व्यवहार के लिए माफी मांगनी पड़ रही है।

प्रोमो पर दिया रिएक्शन


शुक्रवार को रोहन मेहरा ने बिग बॉस 19 के एक प्रोमो पर अपना रिएक्शन दिया, जिसमें अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच तीखी बहस दिखाई गई। प्रोमो में अमाल ने कुनिका से कहा, "आपको अगर 2 पैसे की इज्जत भी दी जाए, तो आप सिर पर चढ़ जाती हैं।" इस पर कुनिका ने कहा कि उन्हें अमाल का सम्मान नहीं चाहिए, क्योंकि अमाल का खुद कोई सम्मान नहीं है। बहस बढ़ते हुए अमाल ने कहा, "आप तो पिछले 40 साल से रिटायर्ड हैं।" इसके जवाब में कुनिका कहती हैं, "तू अपने परिवार को देख, तुझे अच्छी तरह पता है तेरे घर में क्या चल रहा है।"

 

रोहन मेहरा ने क्या कहा

इस प्रोमो पर रिएक्शन देते हुए रोहन मेहरा ने लिखा, "कुनिका जी, आप तो बहुत सख्त हैं। लेकिन अमाल मलिक, आपको आखिर क्या हो गया है? जिस तरह आप लगातार नेगेटिव हो रहे हैं, उससे आप न सिर्फ खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि अपने परिवार की बनाई हुई पहचान और इज्जत को भी खराब कर रहे हैं। यह सब देखकर सच में दुख होता है भाई।"

अभिषेक की तारीफ की

इस दौरान रोहन ने उस प्रोमो पर भी रिएक्शन दिया, जिसमें कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच झगड़ा दिखाया गया था। उन्होंने लिखा, "अभिषेक बजाज, सही बात पर डटे रहने और अशनूर का साथ देने के लिए मुझे आप पर गर्व है। लेकिन अफसोस की बात है कि अमाल के माता-पिता को उसके किए के लिए बाहर माफी मांगनी पड़ रही है। किसी एक इंसान के बर्ताव की जिम्मेदारी परिवार पर नहीं आनी चाहिए।"

Tom Cruise और Ana de Armas की शादी होगी कुछ खास, अंतरिक्ष या स्काइडाइविंग में लेने वाले हैं सात फेरे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।