Credit Cards

Bigg Boss 19: बिग बॉस में घर वालों ने उतारा माइक, कैंसिल हुआ टास्क, अमाल-अभिषेक की लड़ाई, फरहाना फिर बनीं कैप्टन

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के आज के एपिसोड में एक बार फिर घर में हंगामा देखने को मिला। आज के एपिसोड में घरवालों ने डायनासोर टास्क फिर से शुरू किया। इसी दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज आमने-सामने आ गए और दोनों में तीखी बहस हो गई। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 11:56 PM
Story continues below Advertisement
जानें आज एपिसोड में आज क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के आज के एपिसोड में एक बार फिर घर में हंगामा देखने को मिला। आज के एपिसोड में घरवालों ने डायनासोर टास्क फिर से शुरू किया, जहां अशनूर कौर टास्क की संचालक बनीं। इसी दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज आमने-सामने आ गए और दोनों में तीखी बहस हो गई। इसके बाद अमाल की बहस कुनिका से भी हो जाती है और दोनों एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाते हैं। इस पूरे मामले में अमाल के दोस्त शहबाज खुलकर उनके पक्ष में खड़े नजर आए।

शुरुआत में अमाल अपने ग्रुप के साथ बैठकर जीशान कादरी की दूसरे ग्रुप में जाने की कोशिशों पर चर्चा करते हैं। वहीं दूसरी तरफ जीशान, अशनूर और अभिषेक से बातें करते दिखते हैं। इस बीच कुनिका घरवालों की पर्सनैलिटी पर अपनी राय देती नजर आती हैं।

घर वालों ने उतारा माइक


अशनूर ने भी बिग बॉस से कहा कि झगड़े का पूरा वीडियो दिखाया जाए, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। टास्क के दौरान बात हाथापाई पर आ गई। अभिषेक और अमाल के बीच काफी बहस हुआ। इसके  बाद कुनिका, अमाल मलिक के अपने परिवार से अलग रहने को लेकर बातें करती नजर आईं। झगड़े के बाद कुनिका ने तान्या से बर्तन साफ करने को कहा, लेकिन तान्या ने इसका विरोध किया। तान्या ने कुनिका पर आरोप लगाया कि वह बेकार तरीके से अमाल के माता-पिता और परिवार को बहस में घसीट रही हैं। तान्या ने यह भी कहा कि कुनिका ने उन्हें 'नौकरानी' कहकर अपमानित किया और ताना मारा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ हासिल नहीं किया।

घर में हुआ बहस

इस दौरान अशनूर कौर ने बिग बॉस से पूरी घटना पर सफाई मांगी। बसीर अली ने भी अभिषेक और अमाल की लड़ाई को लेकर सवाल उठाए और जानना चाहा कि क्या कुनिका सच बोल रही थीं। घरवालों ने बिग बॉस से टास्क जारी रखने की मांग तो की, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि अगर उन्हें सही जानकारी नहीं दी गई तो वे माइक हटा देंगे। इससे बिग बॉस नाराज हो गए और उन्होंने सभी को समझाया कि उन्हें उकसाने या ब्लैकमेल करने की कोशिश न करें। गुस्से में बिग बॉस ने टास्क रद्द कर दिया और पिछली कप्तान फरहाना भट्ट को अगले हफ्ते के लिए भी कप्तान बनाए रखने का फैसला किया। घर के कुछ सदस्यों ने इस बात का विरोध किया।

माइक के लिए मांगी मांफी

शहबाज और अमाल ने अपने रवैये के लिए माफी मांगी और माना कि माइक हटाना उनकी गलती थी। वहीं, जीशान, नीलम और बाकी घरवाले बिग बॉस के फरहाना भट्ट को फिर से कप्तान बनाने के फैसले पर आपत्ति जताते नजर आए। गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी ने भी कहा कि टास्क रद्द करवाने में उनका कोई हाथ नहीं था। अशनूर ने भी माइक हटाने के फैसले पर खेद जताया। इस बीच, अभिषेक और अशनूर की टीम ने मिलकर फरहाना को कप्तान बनाए रखने के खिलाफ जाने का निश्चय किया। अभिषेक ने तान्या को अपने साथ आने के लिए कहा, लेकिन तान्या ने इसका विरोध कर दिया।

फरहाना और अमाल में हुई बहस

फरहाना की कप्तानी को लेकर कुनिका ने साफ कहा कि उन्हें फरहाना की कप्तानी से कोई दिक्कत नहीं है और वे चाहें तो घर पर राज करें। इस बीच प्रणित ने शिकायत की कि शहबाज वॉशरूम की सफाई नहीं कर रहे। इसके चलते अमाल और शहबाज ने फरहाना के खिलाफ बगावत कर दी और उनसे झगड़ा किया। शहबाज के काम से इनकार करने पर फरहाना भड़क गईं। बाद में जीशान ने उनसे ग्रुप से अलग-थलग पड़ने की बात कही। एपिसोड के आखिर में घरवालों को एक सरप्राइज के तौर पर केक दिया जाता है।

Bigg Boss 19: बिग बॉस के प्रोमों पर एक्स कंटेस्टेंट ने दिया अपना रिएक्शन, अमाल मलिक को लेकर कही ये बात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।