रानी मुखर्जी से वैसे तो सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। लेकिन दुर्गा पूजा के समय रानी के एक से बढ़कर एक लुक सामने आते हैं।
हाल में ही पंडाल में रानी खूबसूरत साड़ियों में नजर आईं, जिसकी फोटोज यशराज के टैलेंट वाले आफिशियल पेज पर शेयर की गई हैं।
नीली और गोल्ड साड़ी की बात करें तो इसमें रानी मुखर्जी प्रोपर बंगाली महिला के रूप में नजर आ रही हैं।
उन्होंने अपना लुर बन...चूड़ियां और हैवी ईयररिंग के साथ पूरा किया है। वहीं बड़ी सी बिंदी उनपर खूब जच रही हैं।
साटन की लाल साड़ी में भी वह बला की खूबसूरत दिख रही हैं। टॉप बन और गले में नॉर्मल चेन नेकपीस उनके लुक को निखार रहे हैं।
वहीं लाल बनरासी साड़ी में भी एक्ट्रेस ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया। फैंस को उनका ये लुक भी काफी पसंद आया।
अब बात करें एक्ट्रेस के व्हाइट साड़ी लुक की तो इसमें भी ओपन हेयर के साथ वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।