S.S. Rajamouli: एस. एस. राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी सच में पहला और सबसे बड़ा पैन-इंडिया फेनोमेनन है, जिसने इतिहास रचा। इसे सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से जबरदस्त प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके सफलता की नई मिसाल भी कायम की।
अब, डायरेक्टर तैयार हैं बाहुबली: द एपिक के लिए, जो दोनों पार्ट्स बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली 2 द कंक्लूज़न का री-एडिटेड और रीमास्टर्ड वर्ज़न होगा। दर्शक इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और टीम ने एक मज़ेदार अपडेट भी शेयर किया है फिल्म को अंतिम टच दिए जा रहे हैं और इस दौरान सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दी गई हैं।
विजया दशमी के मौके पर, टीम बाहुबली: द एपिक ने बताया कि फिल्म के आखिरी काम चल रहे हैं और जल्द ही यह महाकाव्य तैयार होने वाला है। साथ ही उन्होंने त्योहार की शुभकामनाएं भी दी और लिखा –"हमारी टीम #Baahubali की तरफ से आप सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं। हमारी टीम वापस अन्नपूर्णा में है, आखिरी टच दे रही है और महाकाव्य को आपके लिए तैयार कर रही है!
बाहुबली द एपिक को एक ही फिल्म के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें दोनों फिल्मों के फुटेज को जोड़ा गया है, नए तकनीकी अपडेट, पुराने या अब तक न दिखाए गए सीन और कुछ बदलाव शामिल किए गए हैं। फिल्म को लेकर उत्साह अपने चरम पर है, क्योंकि दर्शक अब दो बड़े ब्लॉकबस्टर्स की जादूगरी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं।
यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है, कई प्रीमियम फॉर्मेट्स में जैसे IMAX, 4DX, D-Box, डॉल्बाय सिनेमा और EPIQ। फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी।
एस.एस.राजामौली जल्द ही महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करने के इंतजार में हैं। उनकी फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की होने वाली है, जो पूरी दुनिया में घूमता रहता है। फिल्म के पोस्टर में भी मेकर्स ने globetrotter लिखा था, जब रिलीज किया था, जिसका मतलब भी दुनिया घूमने वाला इंसान होता है।
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अफ्रीका के जंगलों में की जाएगी। वहीं इसके कुछ पार्ट्स वाराणसी में भी शूट किए जाएंगे। फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा का भी अलग अंदाज दिखने वाला है, जो काफी समय के बाद इंडियन फिल्म में दिखने वाली हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।