Credit Cards

OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज

OTT Releases: अक्टूबर के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसे आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। अक्टूबर के पहले वीकेंड में ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली हैं

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 9:55 PM
Story continues below Advertisement
आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है।

OTT Releases this week:  ओटीटी पर हर हफ्ते दर्शकों को एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिलता है। ओटीटी पर हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। इन फिल्मों का आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। हर हफ्ते की तरह अक्टूबर के पहले हफ्ते में ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिनको आप आसानी से घर बैठे देख सकते हैं। अक्टूबर के पहले हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है। इस हफ्ते ओटीटी पर 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' से लेकर काजोल की '13th' तक शामिल हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है।

आइए जानते हैं इस हफ्ते Netflix, Prime Video, SonyLIV और Jio Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही है।

'13वीं'


वेब सीरीज '13वीं' का प्रीमियर SonyLIV पर हो गया है। ये सीरीज भारत की प्रतियोगी परीक्षाओं के दबाव और शिक्षा व्यवस्था की चुनौतियों को दिखाता है। इसमें गगन देव रियार ने एक अनोखे लेकिन प्रतिभाशाली शिक्षक एमटी सर की भूमिका निभाई है, जबकि परेश पाहुजा उनके पूर्व छात्र रितेश का किरदार निभा रहे हैं। इसमें रितेश की कहानी है, जो अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर अपने पूर्व आईआईटी-जेईई मेंटर की मदद से एक एड-टेक स्टार्टअप शुरू करता है। इसकी प्रेरणा एड-टेक स्टार्टअप कॉम्पिटिशन के संस्थापक मोहित त्यागी के जीवन से ली गई है।

'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन'

'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' एक तमिल मनोवैज्ञानिक थ्रिलर सीरीज है, जो 2 अक्टूबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें श्रद्धा श्रीनाथ एक गेम डेवलपर का किरदार निभा रही हैं, जिसकी जिंदगी तब उलट जाती है जब वह साइबर हमले की शिकार बनती है। इसके बाद उसे न सिर्फ ऑनलाइन बल्कि असल दुनिया में भी खतरनाक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

'अन्नपूर्णी'

'अन्नपूर्णी' एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती है और शेफ बनने का सपना देखती है। अपने पिता की सख्त सोच और समाज की परंपराओं के बावजूद वह नॉनवेज खाने की दुनिया में कदम रखती है और अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करती है। ये फिल्म 1 अक्टूबर 2025 JioHotstar पर स्ट्रीम हो रही है।

'प्ले डर्टी'

"प्ले डर्टी" 1 अक्टूबर 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। यह कहानी मास्टर चोर पार्कर (मार्क वाह्लबर्ग) की है, जो अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देने के लिए टीम बनाता है। शुरुआत में सबकुछ प्लान के हिसाब से चलता है, लेकिन हालात अचानक बिगड़ जाते हैं और टीम खुद को न्यूयॉर्क की भीड़ और एक खतरनाक दुश्मन के खिलाफ फंसा हुआ पाती है।

'मद्रासी'

एआर मुरुगदॉस की फिल्म 'मद्रासी' 1 अक्टूबर 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। कहानी रघु (शिवकार्तिकेयन) नाम के एक युवक और एनआईए अफसर प्रेमनाथ (बीजू मेनन) के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें रघु (शिवकार्तिकेयन), जो मानसिक परेशानी से जूझ रहा है और एनआईए अफसर प्रेमनाथ (बीजू मेनन) मिलकर अवैध हथियारों के गैंग लीडर विराट (विद्युत जामवाल) के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं। फिल्म की कहानी इस खतरनाक मिशन और रघु की चुनौतियों पर आधारित है।

Smriti Irani बंगाली साड़ी पहन जमकर थिरकीं, दिल्ली के दुर्गा पूजा पंडाल में किया धुनुची नाच

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।