Get App

Ameesha Patel: अमीषा पटेल के लग्जरी बैग कलेक्शन को देख उड़े Farah Khan के होश, करण जौहर संग शादी करने...

Ameesha Patel: हाल में फराह खान अपने कुकिंग शूट के चलते अमीषा पटेल के घर पहुंची थी। यहां एक्ट्रेस के लग्जरी बैग कलेक्शन को देख फराह ने अमीषा को खास सलाह दी, जिसे सुनकर करण जौहर के होश उड़ सकते हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 7:28 PM
Ameesha Patel: अमीषा पटेल के लग्जरी बैग कलेक्शन को देख उड़े Farah Khan के होश, करण जौहर संग शादी करने...
करोड़ों के बैग्स की मालकिन हैं Ameesha Patel

Ameesha Patel: अमीषा पटेल ने गदर 2 से एक बार फिर सकीना बन लोगों का दिल जीत लिया था। साउथ बॉम्बे से ताल्लुक रखने वाली अमीषा पटेल बॉलीवुड की रिचेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं। बड़े पर्दे से परे, उनका इंट्रस्ट दुनिया के कुछ नायाब डिज़ाइनर बैग और लग्ज़री जूते इकट्ठा करने में है। उन्होंने महज़ 12 साल की उम्र से बैग इकट्ठा करना शुरू कर दिया था और आज उनके पास लगभग 400 बैग हैं, जिनमें से हर एक की कीमत लाखों से लेकर करोड़ों में है। हाल ही में फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान उनके घर गईं और एक्ट्रेस का कलेक्श देख फैंस दंग रह गए।

वीडियो शुरू होते ही, हैरान फराह ने कहा, "मैंने अमीषा को कभी अपना बैग दोहराते नहीं देखा। इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा डिज़ाइनर बैग तो उनके ही होंगे। अमीषा ने मुस्कुराते हुए बताया, "मेरे कलेक्शन में क्लच और बेल्ट बैग के अलावा, मेरे पास लगभग 300-400 लग्ज़री बैग हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह लग्ज़री घड़ियां भी इकट्ठा करती हैं। फराह की आंखे खुली की खुली रह गईं, जब उन्होंने एक अलमारी की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह अलमारी बिर्किन बैग से भरी है।

दुनिया के सबसे खास ब्रांड्स में से एक, बिर्किन की कीमत ₹2-3 करोड़ तक होती है। अमीषा की अलमारी में एक लिस्ट भी लगी हुई है, जिसमें हर शेल्फ रखे बैग का नाम लिखा है। लिस्ट में लिखा है- "शेल्फ 7-हर्मीस येलो एवलिन, हर्मीस बेबी पिंक एवलिन, हर्मीस फ्यूशिया पिंक एवलिन, हर्मीस ऑरेंज एवलिन, हर्मीस पाउडर ब्लू एवलिन, हर्मीस मिनी रेड एवलिन, हर्मीस मिनी व्हाइट एवलिन, डायर डेनिम सैडल बैग, फेंडी फोन केस, एलवी फोन केस।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें