KBC 17: अमिताभ बच्चन ने केबीसी 17 में 'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' राघवेंद्र कुमार को किया सम्मानित, उनकी जर्नी जान रह गए हैरान

KBC 17: अमिताभ बच्चन ने हाल में ही अपनी एक पोस्ट में कुछ खास बातें की हैं। उन्होंने लिखा कि जब वह केबीसी के मंच पर पहुंचते हैं तो लोग उनका उत्साह बढ़ाते हैं। उन्होंने मज़ाक में कहा कि दर्शकों को अक्सर "फ़्लोर मैनेजर्स द्वारा ऐसा करने के निर्देश दिए जाते है।

अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 11:21 AM
Story continues below Advertisement
अमिताभ बच्चन ने केबीसी 17 में 'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' राघवेंद्र कुमार को किया सम्मानित

KBC 17: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 17 में 'हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार को सम्मानित करने के बाद एक नोट लिखा। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर राघवेंद्र के साथ एक तस्वीर साझा की हैं।

अमिताभ ने बताया कि राघवेंद्र को केबीसी के "हीरोज़ ऑन द फ्लोर" सेगमेंट में आमंत्रित किया गया था। "...लेकिन हर दिन की एक सीख ऐसी होती है, जो दुनिया और इंसानियत को नई ऊर्जा देती है...हीरोज़ ऑन द फ्लोर की कहानी में, हेलमेट मैन को आमंत्रित किया गया है...एक निस्वार्थ इंसान, जो बिना किसी निजी लाभ के, बाइक सवारों के लिए समाज में यातायात के नियमों का पालन करने और सभी की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की ज़रूरत को पूरा करने में योगदान देता है..."

अभिनेता ने बताया कि कैसे राघवेंद्र लोगों की मदद करते हैं और उन्हें हेलमेट भी दिए। बिग बी ने लिखा, "वह हेलमेट मैन हैं... वह दूसरों की भलाई के लिए निःस्वार्थ भाव से बाइक सवारों को सुरक्षा के लिए स्वेच्छा से हेलमेट देते हैं... उन्होंने मुझे दो हेलमेट दिए... जिन्हें मैं बाइक हेलमेट की ज़रूरतमंदों में बांट दूंगा... और एक वादा किया कि मैं अपने आस-पास भी जिसे भी बिना हेलमेट देखूंगा, उन्हें हेलमेट बांट दूंगा... सुरक्षित रहें, सुरक्षित रहें... क्योंकि अनजाने में की गई उपेक्षा अनचाहा दुःख ला सकती है... प्यार और भी बहुत कुछ।


राघवेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर केबीसी में मिले एक अवॉर्ड की तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, "कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के मंच पर अपने महानायक अमिताभ बच्चन जी के हाथों यह अवॉर्ड पाना एक अविस्मरणीय पल था। सड़क दुर्घटना मुक्त भारत हेलमेट मैन।"

राघवेंद्र पिछले कई सालों से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैं। वे उन लोगों को मुफ़्त में हेलमेट देते हैं जो दोपहिया वाहन चलाते हैं, लेकिन उनके पास हेलमेट नहीं होते। उन्होंने इंडियन आइडल के मंच पर भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई थी।

अपने नवीनतम ब्लॉग में, अभिनेता ने केबीसी दर्शकों के लिए एक संक्षिप्त नोट भी समर्पित किया। अमिताभ ने लिखा कि जब वह केबीसी के मंच पर जाते हैं तो लोग उनका उत्साहवर्धन कैसे करते हैं। उन्होंने लिखा, "जैसे ही आप शो के फ़्लोर पर दौड़ते हैं और इंतज़ार कर रहे दर्शकों का सामना करते हैं, उनकी खुशी और स्वागत की चीखें हमेशा याद रहेंगी... यही वे लोग हैं जो दौड़ को जारी रखते हैं... वही आवाज़ और खुशी जो लड़खड़ाते हुए अंगों को दृढ़ निश्चय और आज्ञाकारिता के लिए प्रेरित करती है...।"

उन्होंने उल्लेख किया कि दर्शकों को अक्सर "फ़्लोर मैनेजरों द्वारा प्रशिक्षित" किया जाता है। अमिताभ ने आगे कहा, "... मैं धन्य हूं कि वे उत्साहवर्धन करते हैं, हालांकि अक्सर फ़्लोर मैनेजरों द्वारा उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है... लेकिन वे मानते हैं... उनकी महानता ही शक्ति देती है... और यही जनता की महानता - जनता जनार्दन... आशीर्वाद का सर्वोच्च उपहार है।"

अमिताभ ने 2000 में केबीसी को होस्ट करना शुरू किया था, 2007 में तीसरे सीज़न को छोड़, जिसकी मेजबानी अभिनेता शाहरुख खान ने की थी, लगातार वह शो से जुड़े हुए हैं। बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 17 का प्रीमियर 11 अगस्त को हुआ और यह सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है और सोनीलिव पर स्ट्रीम होता है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 21, 2025 11:21 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।