The Bads Of Bollywood: टाइम्स स्क्वायर पर छाई आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

The Bads Of Bollywood: आर्यन खान बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे हैं। उन्होंने ने ऑफिशल तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। उनकी सीरीज ने रिलीज होते ही एक और कारनाम कर दिया है।

अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 5:31 PM
Story continues below Advertisement
टाइम्स स्क्वायर पर छाई आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

The Bads Of Bollywood: आर्यन खान ने ऑफिशल तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। आर्यन ने अपने पिता की तरह एक्टिंग नहीं बल्कि बतौर डायरेक्टर अपना आगाज किया है। उनकी डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई और देखते ही देखते हर तरफ यह चर्चा का विषय बन गई है।

यह शो फिलहाल नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है, और इसकी कहानी को आलोचक और दर्शक दोनों से खूब तारीफ मिल रही है। जश्न में चार चांद लगाते हुए, सीरीज का मोशन पोस्टर न्यूयॉर्क के आइकॉनिक टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर प्रदर्शित हुआ है। ऐसे में, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने शाहरुख खान और गौरी खान के साथ मिलकर इस पल को सोशल मीडिया पर गर्व के साथ शेयर किया है।

वीडियो शेयर करते हुए रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने लिखा है, “द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड अब दुनिया पर छा रहा है!क्या आपने अभी तक #TheBadsOfBollywood देखी है ? TheBadsOfBollywoodOnNetflix”


आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड आसमान सिंह (लक्ष्य लालवानी) की कहानी बताती है। यह एक मेहनती आउटसाइडर है, जो बॉलीवुड की फेम, ग्लैमर और पावर गेम्स की दुनिया में खुद को बचाने की कोशिश करता है। ऐसे में यह शो तीखे सैटायर और जोरदार ड्रामा को मिलाते हुए, यह बेझिझक इंडस्ट्री की छिपी हुई हकीकतों को सामने लाता है।

इसे और भी रोमांचक बनाते हैं बॉलीवुड के दिग्गजों जैसे शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, करण जौहर और कई अन्य के अचानक आने वाले कैमियो, जो कहानी में स्टार पावर जोड़ते हैं।

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को आर्यन खान ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि गौरी खान इसे रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस कर रही हैं। इस सीरीज़ में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, मोना सिंह, राघव जूयाल, अन्या सिंह, मनोज पहवा, मनीष चौधरी, सहेर बम्बा, गौतमी कपूर, राजत बेदी और अन्य जैसे स्टार कलाकार शामिल हैं। यह सबसे ज्यादा इंतेज़ार कियाबजा रहा शो नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को प्रीमियर हो चुका है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 21, 2025 5:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।