Credit Cards

Mera Desh Pahle screening: हैंडसम लुक में नजर आए रणबीर कपूर-विक्की कौशल, 'मेरा देश पहले' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे एक्टर

Mera Desh Pahle screening: रणबीर कपूर और विक्की कौशल जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव और वॉर में नजर आने वाले हैं। हाल में दोनों को मुंबई के एक ईवेंट में साथ देखा गया।

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement
हैंडसम लुक में नजर आए रणबीर कपूर-विक्की कौशल

Mera Desh Pahle screening: अभिनेता रणबीर कपूर और विक्की कौशल संगीतमय गाथा 'मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी' की स्क्रीनिंग के लिए एक साथ पहुँचे। दोनों कलाकारों ने काले सूट पहने और मुस्कुराते हुए पपराज़ी के लिए पोज़ दिए।

यह कार्यक्रम नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को होस्ट प्रसिद्ध गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने की थी। एक बयान में कहा गया है कि यह प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर उनके "चुनौतीपूर्ण" राजनीतिक जीवन और "असाधारण" नेतृत्व तक के सफ़र को दर्शाता है।

जान्हवी कपूर, विक्रांत मैसी, रवीना टंडन, राजकुमार हिरानी और साजिद नाडियाडवाला समेत कई अन्य कलाकार इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रशंसक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर और विक्की को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट भी होंगी, जो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।


यह फिल्म, जिसमें रणबीर और विक्की भारतीय वायु सेना के पायलटों की भूमिका निभा रहे हैं, साल के ज़्यादातर समय से राजस्थान में निर्माणाधीन है। जुलाई में, भंसाली ने फिल्म के दोनों मुख्य अभिनेताओं के बीच महंगे क्लाइमेक्स की तैयारी की थी, जिसे सूत्रों ने 'भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े दृश्यों में से एक' बताया था। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

रणबीर और विक्की इससे पहले 2018 में आई फिल्म संजू में साथ काम कर चुके हैं, जो अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक है। प्रशंसकों ने विक्की को आखिरी बार फिल्म 'छावा' में देखा था, जबकि रणबीर को आखिरी बार 'एनिमल' में देखा गया था।

इस बीच, रणबीर रामायण में भी नज़र आएंगे। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित, यह दो भागों वाली एक पौराणिक महाकाव्य है जिसमें रणबीर राम की भूमिका में हैं, साथ ही यश (रावण), साई पल्लवी (सीता), सनी देओल (हनुमान), अमिताभ बच्चन (जटायु) और रवि दुबे (लक्ष्मण) भी हैं। हंस ज़िमर और ए.आर. रहमान के संगीत से सजी यह फिल्म 2026 की दिवाली पर रिलीज़ होगी।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 22, 2025 1:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।