Amitabh Bachchan Fee: सलमान खान टीवी पर बिग बॉस को कई सालों से होस्ट करते आ रहे हैं, जिसके लिए वह काफी मोटी रकम वसूल करते हैं। उन्हें टीवी का सबसे महंगा होस्ट कहा जाता है। लेकिन अब एक सुपरस्टार ने उन्हें इस मामले में पछाड़ दिया है। सलमान को मात देने वाले और कोई नहीं बल्कि उनके फिल्मी पिता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हैं। बिग बी केबीसी 17 से टीवी के हाईएस्ट पेड होस्ट बन गए हैं। आइए बताते हैं कि बिग बी अपने क्विज बेस्ड शो के लिए कितनी फीस वसूल रहे हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन केबीसी 17 के लिए मेकर्स से काफी मोटी फीस वसूल कर रहे हैं। एक्टर शो के पर एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं। क्योंकि ये शो हफ्ते में पांच बार टेलीकास्ट होता है, इसका मतलब है कि अभिनेता की हफ्ते भर की फीस लगभग 25 करोड़ रुपये है।
इतनी ज्यादा फीस के साथ अमिताभ बच्चन सलमान खान को मात देकर भारत में सबसे ज़्यादा महंगे टीवी होस्ट बन गए हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान सलमान खान को हर वीकेंड का वार एपिसोड के लिए 12 करोड़ रुपये दिए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिर उनकी हफ्ते भर की फीस लगभग 24 करोड़ रुपये के आसपास थी। वहीं सलमान बिग बॉस के लिए हफ़्ते में सिर्फ़ दो दिन ही शूट किया करते थे।