Panchayat Fame Aasif Khan: ‘पंचायत’ वेब सीरीज से घर-घर में ‘दामाद जी’ के नाम के नाम से फेमस हुए आसिफ खान को पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया था। एक्टर को बिगड़ती हालत के साथ आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 34 साल के एक्टर आसिफ खान अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि एक्टर इन खबरों को गलत बता दिया है।
आसिफ खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे पहले, मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मुझे हार्ट अटैक नहीं आया था। यह गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज थी। इसके लक्षण हार्ट अटैक जैसे ही होते हैं, लेकिन अब मैं पूरी तरह से फिट और फाइन हूं।'
बता दें कि आसिफ खान रविवार, 13 जुलाई को पूरे दिन गाड़ी चलाकर राजस्थान से मुंबई पहुंचे थे। उसी दिन शाम को उनके सीने में तेज दर्द हुआ था। एक्टर अपने बाथरूम में बेहोश हो गए। इसके बाद देर शाम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आसिफ को लोग आज भी 'पंचायत' में उनके किरदार दामद जी और डायलॉग के लिए जानते हैं। एक्टर हाल ही फिल्म 'द भूतनी' में नजर आए थे।
आसिफ ने बताया हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि डॉक्टर ने अब उन्हें अपने डाइट में बदलाव करने के लिए कह दिया है। उन्होंने बताया कि मुझे क्या खाना है और क्या नहीं। आसिफ ने कहा कि 'डॉक्टरों ने डाइट दी है और खाने-पीने की चीजों पर लगाम लगाने को सख्ती से कह दिया है। उन्होंने मुझसे कहा है कि दाल-बाटी खाना बिल्कुल बंद कर दो, नॉन-वेज कम खाओ और वर्कआउट ज्यादा से ज्यादा करो।
बीते दिन ही एक्टर ने एक इमोशनल स्टोरी शेयर की थी। उन्होंने पोस्ट करके लिखा था- ‘पिछले कुछ घंटों से मैं कुछ हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से निपट रहा हूं, जिनके लिए मुझे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। ये बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि अब मैं पहले से ठीक हो रहा हूं और काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। आपने जो मुझे प्यार दिया है, उसके लिए बहुत आभारी हूं। आपका सपोर्ट मेरे लिए मायने रखते है। मैं बहुत जल्द वापस आऊंगा।
एक्टर ने आगे लिखा था कि जिंदगी बहुत छोटी है। अपने एक भी दिन को हल्के में मत लीजिए। पल भर में सब कुछ चेंज हो जाता है...हो सकता है। आपके पास जो कुछ भी है, उसके लिए आभारी रहें और जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं, उनका सम्मान करें। जिंदगी एक तोहफा है।