Ayushmann Khurrana को अपने भाई अपारशक्ति खुराना की सक्सेस पर बड़ा नाज है। उन्होंने एक एक्टर, म्यूजीशियन और खिलाड़ी के तौर पर अपारशक्ति की तारीफ की। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि दोनों भाइयों की सफलता की कहानी बिलकुल अलग है और किसी की किसी से तुलना नहीं की जा सकती है। आयुष्मान इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'थम्मा' के प्रमोशन में जुटे हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे।
हाल ही में फिक्की फ्रेम्स कार्यक्रम में शामिल हुए आयुष्मान खुराना ने अपने छोटे भाई अपारशक्ति खुराना से तुलना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कि उन्हें लगता है कि उनके करियर की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि दोनों ने अपने-अपने करियर में सफलता हासिल की है। उन्होंने दर्शकों को बताया कि अपारशक्ति शुरू से ही अभिनेता नहीं बनना चाहते थे। हालांकि, बाद में अपारशक्ति ने बॉलीवुड में कदम रखा और ‘भेड़िया’, ‘पति पत्नी और वो’, और ‘स्त्री 2’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।
आयुष्मान ने कहा, ‘मेरे हिसाब से ये बहुत खूबसूरत है। वो शुरुआत से कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उन्हें क्रिकेटर बनना था, वो हरियाणा की अंडर-19 टीम के कैप्टन रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुके हैं।’ आयुष्मान ने आगे जोड़ा, ‘फिर वो एक्टर बनना चाहते हैं। बैकग्राउंड की वजह से ये उनके लिए नेचुरल है। उन्हें हरियाणवी और पंजीबी काफी अच्छी तरह से आती है। उनकी कॉमिक टाइमिंग हमेशा कमाल रही है। लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने सीरियस बंगाली रोल से सबको चौंकाया है।’
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं सच में मानता हूं कि हम दोनों ही तुलना नहीं की जा सकती है। वो जो कर रहे हैं, उससे बहुत खुश हैं। वो एक दिन में 10 अलग-अलग चीजें कर सकते हैं और आप असल सफलता का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। वो एक नेचुरल स्पोर्ट्सपर्सन हैं, एक कमाल के संगीतकार हैं। वो काफी ट्रेवेल करते हैं अपनी जिंदगी को पूरा जीते हैं। मुझे लगता है कि वो मुझसे कहीं ज्यादा सफल हैं।’
जानकारी के लिए बता दें, अपारशक्ति ने 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ के साथ हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने गीता-बबीता बनीं सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के चचेरे भाई का रोल किया था। वहीं, आयुष्मान ने 2012 में आई शुजीत सरकार की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।