Bomb OTT release date: अर्जुन दास और शिवात्मिका राजशेखर की तमिल फिल्म सिनेमा घरों में अपनी पारी पूरी कर चुकी है। अब ये फिल्म डिजिटल रिलीज यानी ओटीटी रिलीज की तैयारी कर रही है। तमिल फिल्म् ‘बॉम्ब’ को विशाल वेंकट ने लिखा और डायरेक्ट किया है। ये फिल्म जादू से जुड़ी असल दुनिया पर आधारित है, जिसमें अंधविश्वास, राजनीति और दिव्य रहस्य आपस में टकराते हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में सितंबर में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि जल्द ही ‘बॉम्ब’ की स्ट्रीमिंग अहा तमिल पर शुरू होगी। सिनेमाघरों में इसे देखने से चूकने वाले दर्शक अपने घर बैठे आराम से फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने भी अपने सोशल मीडिया हैंड पर इसकी जानकारी दी है। इसमें फिल्म को रहस्य और अंधविश्वास से भरपूर रोमांचक अनुभव बताया गया है।
विशाल वेंकट द्वारा डायरेक्ट बॉम्क ग्रामीण परिवेश में ढली एक राजनीतिक व्यंग्य है, जिसमें सच लगने वाले जादू का रंग है। कहानी सांप्रदायिक मान्यताओं और अंधविश्वासों में डूबे एक काल्पनिक गांव की है, जो आस्था और भय के बीच के तनाव को दर्शाती है।
इस फिल्म की कहानी में एक अनचाहा मोड़ तब आता है, जब एक समुदाय के एक आदमी की मृत्यु हो जाती है। उसके पार्थिव शरीर में रहस्यमय तरीके से दैवीय शक्ति आ जाती है। उसके करीबी दोस्त, अर्जुन दास द्वारा निभाया गया रोल, को कई अजीबोगरीब और जीवन बदल देने वाली घटनाओं से जूझना पड़ता है। यह उसकी आस्था, नैतिकता और भाग्य की समझ पर सवाल उठाती हैं।
फिल्म में काली वेंकट, नासर, अभिरामी, सिंगमपुली और बालासरवनन जैसे टैलेंटेड एक्टर्स हैं। शिवात्मिका राजशेखर ने एक मजबूत सहायक का रोल किया है। बता दें, ‘बॉम्ब’ सिनेमाघरों में 12 सितंबर, 2025 को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। कुछ लोगों ने इसकी कहानी की सोच और एक्टिंग को पसंद किया था। वहीं, कुछ लोगों को फिल्म का विषय और गति असमान लगी।