Credit Cards

Hina Khan: अपने पहले करवा चौथ के लिए बेहद एक्साइटेड हैं हिना खान, रॉकी के नाम की रचाई मेहंदी

Hina Khan: हिना खान मुस्लिम घर से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उन्होंने हिंदू परिवार में शादी की है। रॉकी जयसवाल के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद हिना अपना पहला करवाचौथ मनाने को तैयार हैं।

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 11:42 AM
Story continues below Advertisement
अपने पहले करवा चौथ के लिए बेहद एक्साइटेड हैं हिना खान

Hina Khan: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के कैरेक्टर से घर-घर में पॉपुलर हुईं हिना खान के लिए आज का दिन काफी खास होने वाला है। दरअसल, आज यानी 10 अक्टूबर को हिना अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट कर रही हैं। हिना ने इस खास मौके पर अपने इंस्टा स्टोरी पर मेहंदी की फोटोज को शेयर किया है।

तस्वीरों में हिना के हाथों पर मेहंदी लगी हुई दिख रही है। मौका मिलते ही अपनी मेहंदी को हिना ने कैमरे के सामने जमकर फ्लॉन्ट किया। हिना ने ही नहीं बल्कि उनके पति रॉकी जयसवाल ने भी हाथों पर हिना के नाम की मेहंदी लगाई है। रॉकी की मेहंदी भी स्पेशल है, क्योंकि उन्होंने शादी की तारीख और हिना का नाम लिखा है।

इतना ही नहीं रॉकी की मेहंदी में हिना और रॉकी के नाम का इनिशियल लिखा दिख रहा है। रॉकी जायसवाल की मेहंदी देख हिना के फैंस काफी इमोशनल हो गए। हिना ने मेहंदी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि हर किसी का पहला करवाचौथ बहुत ज्यादा स्पेशल होता है।


तस्वीरों में हिना के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती हैं। फैंस ऐसे में शाम होने का इंतजार कर रहे हैं और सभी हिना का करवाचौथ लुक देखने को बेताब हैं। फैंस हिना खान के पहले करवाचौथ पर तैयारी, उनका सजना सवरना और सबसे खास आउटफिट देखना चाहते हैं। हालांकि, हिना ने अपने पोस्ट में ये खुलासा नहीं किया है कि वो व्रत रखेंगी या नहीं।

दऱअसल, हिना खान का अभी भी कैंसर का इलाज चल रहा है, ऐसे में उनके लिए व्रत रखना लाजमी नहीं है। बता दें हिना को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर हो गया था, जिसका ट्रीटमेंट अभी भी हो रहा है। लेकिन, इस दुख की खड़ी में भी रॉकी एक्ट्रेस के साथ नहीं छोड़ा, उनके साये की तरह रहते हैं। इन दिनों हिना और रॉकी एक साथ 'पति पत्नी और पंगा' शो में दिख रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।