Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर में से एक है। एक्टर रणबीर कपूर ने बॉलीवुड की कई बेहरतरीन फिल्मों में काम किया है। हाल ही में एक्टर सुभाष घई के 'व्हिसलिंग वुड्स इंस्टीट्यूट' में आयोजित 'सेलिब्रेट सिनेमा 2025' फेस्टिवल के 'राज कपूर और गुरु दत्त को श्रद्धांजलि' नामक एक सेशन में शामिल हुए थे। इस इवेंट में रणबीर कपूर ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है।
रणबीर ने कहा उन्हें अपने परिवार की विरासत से काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि कपूर खानदान का हिस्सा होना उनके लिए एक जिम्मेदारी भी है, क्योंकि इस नाम को आगे बढ़ाना और अपने काम से उसकी इज्जत बनाए रखना उनके लिए गर्व की बात है।
नेपोटिज्म पर रणबीर कपूर ने क्या कहा
रणबीर कपूर ने स्वीकार किया कि कपूर परिवार में जन्म लेने से उनके लिए फिल्मी करियर के कई दरवाजे खुल गए, लेकिन सफलता को बनाए रखना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, "मैं नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) की उपज हूं और मुझे जीवन में कई अवसर आसानी से मिल गए, लेकिन मुझे हमेशा कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मुझे ये एहसास था कि मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं जिसकी बड़ी पहचान है और अगर मेरा नजरिया अलग नहीं होगा या मैं अपनी खुद की पहचान नहीं बना पाया, तो मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में टिक नहीं पाऊंगा।"
कपूर परिवार में पैदा होने को लेकर क्या कहा
रणबीर ने कहा, "आप लोग मेरे परिवार की सफलताओं का जश्न मनाते हैं, लेकिन असफलताओं से भी बहुत कुछ सीखते हैं और जितना आप सफलताओं से सीखते हैं, उतना ही असफलताओं से भी सीखते हैं।" रणबीर ने अपने बचपन और पारिवारिक माहौल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "इस परिवार में पैदा होने पर मुझे कैसा लगता है? मेरे लिए यह किसी भी सामान्य परिवार जैसा ही था, मुझे इससे ज़्यादा कुछ नहीं पता था। यहां खूब बहस होती थी, लेकिन घरेलू किस्म की नहीं। वे किसी सीन या गाने के सही बोल पर बहस करते थे।"
रणबीर कपूर जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा, वह नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाने की तैयारी में हैं।