Saiyaara Review: मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। उनके साथ अनीत पड्डा ने भी अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया है। य़े फिल्म 18 जुलाई यानी आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोग अपनी अपनी राय सामने रख रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि पहली बार इस जनरेशन के किसी स्टारकिड ने अपनी डेब्यू फिल्म से दिल जीता है। फिल्म को लेकर मार्केट में काफी बज बना हुआ है।
इंस्टाग्राम पर 'सैयारा' का रिव्यू सबसे पहले पलक मुच्छल ने श्यर किया। पलक ने लिखा, "मैंने कल रात 'सैयारा' देखी... और मैं अभी भी इसके इमोशंस के साथ जुड़ा हुआ महसूस कर रही हूं। बहुत समय बाद किसी फिल्म ने मुझे इतना गहराई से छुआ है। 'सैयारा' सिर्फ़ एक लव स्टोरी नहीं है, यह इमोशन,पेन, हीलिंग और टाइमलेस कनेक्शन का मजेदार सफर है। एक ऐसी कहानी जिसे सचमुच में लोगों तक पहुंचना चाहिए।
वहीं उन्होंने मोहित सूरी की भी जमकर तारीफ की है। पलक ने कहा कि मोहित सूरी पर मुझे गर्व है, उनके साथ काम करने के बाद, मैंने उनके जुनून को देखा है। लेकिन उन्होंने यहां जो क्रिएट किया है, वह जुनून से भी आगे की चीज है... ये प्योर मैजिकल है। कहानी, स्टोरी हर पल जिस तरह से सामने आता है, तारीफे काबिल है। वहीं फिल्म का म्यूजिक दिल को छू जाता है।
वहीं आम यूजर्स की बात करें तो लोग फर्स्ट शो देखने के बाद फिल्म को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म बहुत शानदार है। दूसरे यूजर ने लिखा- फिल्म में अहान पांड बेहद शानदार लग रहे हैं। उन्हें देखकर नहीं कहा जा सकता है कि ये उनकी पहली फिल्म हैं। तो किसी को इस फिल्म को देखकर मोहित सूरी की आशिकी 2 की याद आ गई है। कुछ मिलाकर फिल्म लोगों का बेहद पसंद आ रही हैं।
बता दें कि "सैयारा" यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है। फिल्म की कहानी दो जुनूनी प्रेमियों की है, जो अपने उथल-पुथल से रिश्ते को बनाए रखने के लिए काफी संघर्षों से गुजरते हुए दिखाई देते हैं। इसमें मोहित सूरी के क्लासिक एलिमेंट, इंटेंस लव, हार्टब्रेक और एक शानदार म्यूजिक का जो कॉकटेल देखने को मिल रहा है, वह लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। मिथून, फ़हीम अब्दुल्ला, विशाल मिश्रा, सचेत-परंपरा, अर्सलान निज़ामी और तनिष्क बागची द्वारा कंपोज फ़िल्म का म्यूजिक पहले हिट हो चुका है। फिल्म के लिए दर्शकों का क्रेज देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 15 से 20 करोड़ कमा सकती हैं।