Saiyaara Advance Booking: अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने बॉलीवुड में कदम रखते ही तहलका मचा दिया है। अहान की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब से उनकी फिल्म अनाउंस हुई थी, उसके बाद से ही फिल्म का बज बना हुआ है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने रिलीज से पहले की कई नए रिकॉर्ड बना लिए हैं। ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म की एडवांस में इतिहास रच दिया है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई कर ली है...
सैयारा को मोहित सुरी ने निर्देशित किया है। फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से इसे लेकर हल्ला हो रहा है। फिल्म की तुलना आशिकी 2 से की जा रही है। ये एक रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म है। फिल्म ने अब तक हजारों टिकट बेच लिए हैं, जिससे 2.59 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की अब तक 28532 टिकट बेची जा चुकी हैं। इसके 1947 शोज हैं। अब तक फिल्म ने 2.59 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को रिलीज होने में अभी 2 दिन बचे हैं और इन दो दिनों में ये कमाई और अच्छी हो सकती है। फिल्म ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर और धड़क को पीछे छोड़ दिया है।
एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पहले दिन शानदार कमाई कर सकती है। एडवांस बुकिंग शानदार रही है। मूवीमैक्स ने 1,100 से ज़्यादा टिकट बेचे हैं। केसरी 2 और जाट से भी ज़्यादा टिकट बेचे गए हैं। कहना गलत नहीं होगी कि जल्द ही ये फिल्म सितारे जमीन पर को भी पीछे छोड़ सकती है।
सैयारा की बात करें तो ये एक जुनूनी एक्शन से भरपूर लव स्टोरी है, जिसमें अहान और अनीत के साथ कई बड़े सितारे दिखने वाले हैं। इस फिल्म को 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार किया गया है। फिल्म के पहले दिन करीब 4.50 करोड़ कलेक्शन कर सकती हैं।