Yami Gautam: हक फिल्म के साथ यामी गौतम के करियर में जुड़ा एक और मजबूत किरदार, बानो बन छाईं एक्ट्रेस

Yami Gautam: यामी गौतम स्टारर हक फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। वहीं एक्टर का शाजिया बानो का किरदार लोगों का दिल छू रहा है....

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 1:20 PM
Story continues below Advertisement
हक फिल्म के साथ यामी गौतम के करियर में जुड़ा एक और मजबूत किरदार

Yami Gautam: बॉलीवुड में कुछ ही ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने लगातार शानदार प्रदर्शन से खुद के लिए एक अलग मुकाम बनाया है। यामी गौतम निस्संदेह उनमें से एक हैं। बिना किसी शक के कहा जा सकता है कि उन्होंने हर बार स्क्रीन पर आकर खुद को साबित किया है। सालों में हमने उनके कई यादगार किरदार देखने को मिले हैं, और अब वह हक में एक बार फिर एक दमदार भूमिका के साथ लौटी हैं। फिल्म में उनके काम को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

हक सिनेमाघरों में लोगों का दिल जीत रही है। इस फिल्म से यामी गौतम धर एक बार फिर यह साबित किया है कि वह शानदार कलाकार हैं। A Thursday से लेकर अब तक के उनके फिल्मी सफर के आधार पर इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने सभी को पछाड़ दिया है। इस कोर्टरूम ड्रामा में यामी का अभिनय अलग ही स्तर का है।

शाज़िया बानो के किरदार में वह सशक्त, निडर और प्रभावशाली नज़र आती हैं। उन्हें स्क्रीन पर देखना एक अच्छा अनुभव है, क्योंकि वह इतने गंभीर किरदार को सहजता से निभाते हुए लोगों से जुड़ाव को बनाए रखती हैं। यह कहना बिल्कुल सही होगा कि वह जो कर दिखाती हैं, उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता।

हक में उनके काम के आधार पर कहा जा सकता है कि वह आज भारतीय सिनेमा में मजबूती से अपने पैर जमा चुकी हैं। यामी हर मायने में इसे सही साबित करती हैं। वह पर्दे पर जबरदस्त एनर्जी के साथ नजर आती हैं, और हक में उन्होंने अपने अभिनय का एक और नया स्तर दिखाया है। उनका प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास और स्क्रीन प्रेज़ेंस का प्रमाण है।

वह सचमुच बेमिसाल हैं। A Thursday, दसवीं, OMG 2 और आर्टिकल 370 जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाने के बाद, यामी एक बार फिर एक गंभीर फिल्म को अपने कंधों पर उठाती हैं और अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करती हैं। यह उनकी मेहनत का सबूत है, और उनका काम बोलता है। वह सिर्फ बॉलीवुड की नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा की शानदार कलाकार हैं। हक के साथ उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित किया है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।