Amitabh Bachchan: केबीसी 17 के सेट पर अमिताभ बच्चन ने की अपने मेकअप मेन की तारीफ, बोले- भाई की हुई मौत लेकिन वह रोज काम पर आए...

Amitabh Bachchan: दीपक सावंत ने अमिताभ बच्चन की तारीफ के लिए आभार व्यक्त किया। हाल में ही बिग बी ने अपने शो के लास्ट एपिसोड को शूट करते हुए मेकअप मेन की तारीफ की थी।

अपडेटेड Jan 04, 2026 पर 12:51 PM
Story continues below Advertisement
केबीसी 17 के सेट पर अमिताभ बच्चन ने की अपने मेकअप मेन की तारीफ

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन पिछले करीब 55 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और इनमें से पिछले 50 साल उन्होंने एक ही मेकअप आर्टिस्ट के साथ बिताए हैं। शनिवार को दीपक सावंत ने इंस्टाग्राम पर कौन बनेगा करोड़पति के हालिया एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अमिताभ बच्चन ने काम के प्रति उनकी लगन की तारीफ की।

शो के बीच में हुए एक ब्रेक के दौरान शूट किए गए इस वीडियो में, दीपक अमिताभ के बाल और मेकअप ठीक कर रहे थे, जबकि अमिताभ दर्शकों को अपने और दीपक के बारे में कहानियां सुना रहे थे।

"ये है दीपक सावंत। 50 साल होगया इनको हमारे साथ काम करते हुए। एक बात बता दें, 50 सालों में हमने करीब 200 फिल्में की हैं। कोई भी ऐसा दिन नहीं था जब वो हमारे साथ नहीं थे। एकदम ड्यूटी बाउंट, समय पे आएंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। ये बात बोलने में थोड़ा गंभीर मामला है लेकिन हम बोल ही देते हैं... 3 दिन पहले, दीपक सावंत के भाई का मृत्यु हो गई और उसके बाद भी ये काम पर आ गए।


वीडियो साझा करते हुए दीपक सावंत ने लिखा, “बच्चन के शब्द और सराहना हमेशा मुझे ज़मीन से जोड़े रखते हैं। इतने विनम्र, सम्मानजनक और अपनी टीम के प्रति प्रेम रखने वाले व्यक्ति के साथ काम करना सौभाग्य की बात है। 76 वर्ष की आयु में भी उनकी कृपा और प्रोत्साहन मुझे उनके प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित करते हैं।”

कौन बनेगा करोड़पति 17 का शुक्रवार को समापन हो गया, जिसमें अमिताभ बच्चन ने शो में अपने प्रशंसकों को नम आंखों से विदाई दी। संभावना है कि वे अगले सीज़न में वापसी करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।