Shark Tank India 5: शुरुआत में ही टकराव! ‘शार्क टैंक इंडिया 5’ में अमन-कुणाल की तीखी बहस

Shark Tank India 5: ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 5’ की शुरुआत ही तनावपूर्ण माहौल के साथ हुई। लेटेस्ट प्रोमो में एक डेजर्ट ब्रांड की पिच के दौरान अमन गुप्ता और कुणाल बहल आमने-सामने नजर आए। दोनों के बीच हुई तीखी बहस ने साफ कर दिया कि इस बार शार्क्स किसी भी डील में ढील देने के मूड में नहीं हैं

अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
Shark Tank India 5: जब डेजर्ट की कीमत 267 रुपये बताई गई, तो कुणाल और गहराई से सवाल पूछने लगे।

‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 5’ ने आते ही दर्शकों को चौंका दिया है। शो की शुरुआत ही ऐसे माहौल में हुई, जहां जोश, बहस और कड़े सवालों की झलक साफ दिखाई दी। एक डेजर्ट ब्रांड की पिच के दौरान अमन गुप्ता और कुणाल बहल आमने-सामने आ गए, जिससे स्टूडियो का माहौल गर्म हो गया। इस टकराव ने यह संकेत दे दिया कि इस बार शार्क्स पहले से कहीं ज्यादा सतर्क और सख्त नजर आने वाले हैं। अब सिर्फ आइडिया अच्छा होना काफी नहीं होगा, बल्कि हर दावे के पीछे ठोस तर्क और दमदार रणनीति भी जरूरी होगी।

नए सीजन में निवेशकों का रवैया ज्यादा प्रैक्टिकल दिख रहा है और वे किसी भी कमजोर लॉजिक को तुरंत पकड़ने के मूड में हैं। ऐसे में उद्यमियों के लिए यह सीजन आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि यहां हर सवाल का जवाब सोच-समझकर देना होगा।

प्रोमो ने बढ़ाया रोमांच


5 जनवरी को प्रीमियर हुए शो के लेटेस्ट प्रोमो से अंदाजा लग गया है कि ये सीजन शांत रहने वाला नहीं है। इस बार शार्क्स पहले से ज्यादा सख्त नजर आ रहे हैं और किसी भी तर्कहीन दावे को नजरअंदाज करने के लिए तैयार नहीं हैं।

डेजर्ट ब्रांड की पिच और अमन की नाराजगी

प्रोमो में राहुल वोहरा, अनन्या अग्रवाल, वीर पिंटो और अमय ठक्कर अपने क्रोइसां-वॉफल हाइब्रिड डेजर्ट को पूरे आत्मविश्वास के साथ पेश करते हैं। हालांकि, अमन गुप्ता को इसका स्वाद खास प्रभावित नहीं करता और वह इसे एक साधारण वॉफल जैसा बताते हैं।

कुणाल बहल ने उठाए कड़े सवाल

अमन की बात से सहमति जताते हुए कुणाल बहल ने इस सेगमेंट में मौजूद भारी प्रतिस्पर्धा की ओर इशारा किया। उन्होंने ‘द बेल्जियन वॉफल कंपनी’ का उदाहरण देते हुए कहा कि इस मार्केट में पहले से ही मजबूत खिलाड़ी मौजूद हैं।

लॉजिक पर हुई तीखी बहस

मामला तब और दिलचस्प हो गया जब संस्थापक ने बताया कि उनका पहला आउटलेट ‘द बेल्जियन वॉफल कंपनी’ के सामने खुलेगा। जहां नमिता थापर और अमन को ये रणनीति साहसिक लगी, वहीं कुणाल ने इसके लॉजिक पर सवाल खड़े कर दिए।

सिर्फ अच्छे नंबर नहीं होंगे काफी

जब डेजर्ट की कीमत 267 रुपये बताई गई, तो कुणाल और गहराई से सवाल पूछने लगे। उन्होंने साफ कहा कि इस सीजन में केवल अच्छे आंकड़े डील पाने के लिए काफी नहीं होंगे, बल्कि मजबूत रणनीति और दमदार सोच भी जरूरी होगी।

Hina Khan: मुंबई की जहरीली हवा से हिना खान की बढ़ी परेशानी, सोशल मीडिया पर जताई चिंता

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।