Ananya Pandey: कैटरीना कैफ के साथ रीमेक फिल्म में नजर आ सकती हैं अनन्या पांडे, निभाएंगी ये किरदार

Ananya Pandey: कैटरीना कैफ जल्द ही मां बनने वाली हैं, जिसके चलते अभी वह फिल्मों से दूर हैं। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक बेबी के जन्म के बाद कैट धमाकेदार फिल्मों से वापसी करेंगी, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं।

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
कैटरीना कैफ के साथ रीमेक फिल्म में नजर आ सकती हैं अनन्या पांडे, निभाएंगी ये किरदार

Ananya Pandey: बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्मों और लाइम लाइट दोनों से दूरी बनाए हुए हैं। एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी पीरियड का को एंजॉय कर रही हैं। एक्टिंग से ब्रेक लिए कैट घर पर आराम कर रही हैं और कभी गुड न्यूज दे सकती हैं। इस बीच खबर है कि अभिनेत्री अपनी ही फिल्म के एक रीमेक में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे भी दिख सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की डायरेक्टर ने इसको लेकर बातचीत शुरू कर दी हैं। कहा जा रहा कि अनन्या पांडे फिल्म में कैटरीना कैफ की छोटी बहन का किरदार प्ले कर सकती हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट में कैटरीना के साथ अक्षय कुमार नजर आए थे।

फिल्म बाक्स आफिस पर भले ही सफल न हुई हों, लेकिन समय के साथ टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म पर दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है। कोरियोग्राफर और निर्देशिका फराह खान अपनी फिल्म तीस मार खां का रीमेक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल में ही टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल शो पर फराह और अनन्या पांडे गेस्ट बनकर पहुंची थी, जहां फराह ने कहा, ‘तीस मार खां 15 साल पहले रिलीज की गई थी, इस फिल्म ने तब 65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

यह जेन-जी के लिए एक कल्ट फिल्म बन चुकी है। इंटरनेट मीडिया पर जेन-जी मुझसे तीस मार खां पार्ट 2 बनाने को फोर्स कर रहे हैं।’ इस पर ट्विंकल ने फराह से पूछा कि खबरें हैं कि तीस मार खां पार्ट 2 को लेकर आप कुछ तैयारी भी कर रही हैं। इस पर फराह कुछ कह पाती हैं, उससे पहले अनन्या ने फराह से पूछ लिया कि क्या मैं इस फिल्म में काम कर सकती हूं? इस पर फराह ने कहा, ‘हां क्यों नहीं। फिल्म में तुम कैटरीना की छोटी बहन का किरदार कर सकती हो।’

हालांकि, इस मामले की अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह तय नहीं है कि फराह तीस मार खां का सीक्वल बनाएंगी या नहीं। इस बात में कोई दोहराए नहीं कि अक्षय कुमार स्टारर तीस मार खां एक कल्ट फिल्म मानी जाती है।


वहीं कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्मों से दूर इस वक्त एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। कुछ दिन पहले कैटरीना और उनके पति विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर फैंस को गुड न्यूज दी थी। जल्द ही कैटरीना कैफ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।