Pandya Store: स्टार प्लस पर फिर लौट रहा हैं ‘पंड्या स्टोर’, कंवर ढिल्लों ने कही दिल को छू लेने वाली बात

Pandya Store: टीवी सीरियल ‘पंड्या स्टोर’ के फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी आई है। शो छोटे पर्दे पर एक फिर से वापसी करने जा रहे हैं। इसे आप कब और कहां देख सकते हैं, चलिए बताते हैं।

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 11:34 AM
Story continues below Advertisement
स्टार प्लस पर फिर लौट रहा हैं ‘पंड्या स्टोर’

Pandya Store: लोकप्रिय टीवी एक्टर कंवर ढिल्लों, जो पंड्या स्टोर में शिवा पंड्या के किरदार के लिए जाने जाते हैं, शो के दोबारा शुरू होने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह हिट फैमिली ड्रामा, जिसने अपनी इमोशनल कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता था, अब हर सुबह 11:30 बजे स्टार प्लस पर फिर से प्रसारित होने जा रहा है।

अपनी खुशी जाहिर करते हुए कंवर ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं यह देखकर कि शो एक बार फिर लोगों से कैसे जुड़ता है, खासकर अब जब यह सुबह के स्लॉट में आ रहा है। मुझे सबसे ज़्यादा खुशी इस बात की है कि जिन लोगों ने पंड्या स्टोर के बारे में सिर्फ सुना था लेकिन कभी देखा नहीं, अब वे समझ पाएंगे कि इसे इतना प्यार क्यों मिला था। मैं नए दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं, जो इस री-रन के ज़रिए पहली बार शो का जादू देखेंगे।”

इस ऐलान पर कंवर ने कहा, “जब मैंने देखा कि पंड्या स्टोर सुबह 11:30 बजे स्टार प्लस पर दोबारा आने वाला है, तो बहुत सारी यादें ताज़ा हो गईं। चैनल ने जब पुराने खूबसूरत पलों के वीडियो दिखाए, तो याद आया कि इस शो को खास बनाने में कितनी मेहनत और दिल लगा था। पंड्या स्टोर ने मुझे ज़िंदगी और काम दोनों में बहुत कुछ सिखाया, और ये अब भी मेरे करियर का सबसे प्यारा अनुभव है।”

कंवर, जो इस वक्त स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा में भी नज़र आ रहे हैं, अपने दोनों शो एक ही चैनल पर आने से बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा पंड्या स्टोर और इसके मेकर्स स्पिरिट ओरिजिन्स का शुक्रगुज़ार रहूंगा, जिन्होंने मुझे शिवा पंड्या जैसा किरदार दिया। ये किरदार हर घर का नाम बन गया और मुझे दर्शकों से बेहिसाब प्यार मिला। उन खूबसूरत पलों को फिर से जीना सच में एक शानदार एहसास है।”दोबारा महसूस करें पंड्या स्टोर का जादू, आज से देखें ये शो, हर सुबह 11:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर।

पसंदीदा फैमिली ड्रामा ‘पंड्या स्टोर’ 2021 में शुरू हुआ ये हिट स्टार प्लस शो अपनी इमोशनल स्टोरीटेलिंग और फैमिली वैल्यूज़ की मज़बूत झलक से दिलों में बस गया था। अब जब चैनल ने बुधवार सुबह 11:30 बजे से ‘पंड्या स्टोर’ के फिर से शुरू होने की घोषणा की है, तो दर्शकों के मन में बस एक सवाल गूंज रहा है, क्या ये वापसी एक नए सीज़न का इशारा है?


शो में शाइनी दोशी धारा पंड्या के रूप में और किंशुक महाजन गौतम पंड्या के रोल में नज़र आए थे। इनके साथ अक्षय खरोडिया, सिमरन बुधरूप, ऐलिस कौशिक, कंवर ढिल्लों और मोहित सिंह परमार ने भी अहम किरदार निभाए थे। ‘पंड्या स्टोर’ की कहानी सोमनाथ में बसे एक जुड़ी हुई फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है। शो ने खूबसूरती से दिखाया कि कैसे धारा और गौतम अपनी फैमिली को एकजुट रखने और अपनी छोटी किराना दुकान को चलाने के लिए हर मुश्किल और भावनात्मक हालात का सामना करते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।