Ananya Panday: अपने बैग में क्या-क्या रखती हैं अनन्या पांडे? एक्ट्रेस ने खुद किया ये खुलासा

Ananya Panday Bag: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना पर बनी ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में एक शो में एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बताया की वह अपने बैग में क्या-क्या रखती है

अपडेटेड Apr 05, 2025 पर 16:52
Story continues below Advertisement
एक्ट्रेस अनन्या पांडे 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और आर. माधवन भी है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पंसद आया। Photo Credit: Ananya Panday Instagram)

अनन्या पांडे अक्सर पार्टी या फिर किसी इवेंट में स्टाइलिश बैग के साथ नजर आती है, एक्ट्रेस के बैग की काफी चर्चा होती है। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के "व्हाट्स इन माई बैग" सेगमेंट में एक्ट्रेस ने बताया की वह अपने बैग में क्या-क्या रखती है। (Photo Credit: Ananya Panday Instagram)

अनन्या पांडे ने बताया कि वह अपने बैग में हमेशा जरूरी चीजें रहती हैं, जो उनके ट्रैवल में काम आती है। अनन्या अपने बैग में रबर बैंड से भरा पाउच, ठंड के लिए दुपट्टा और कभी-कभी लुक बदलने के लिए कुछ स्टाइलिश चीजें भी होती हैं। (Photo Credit: Ananya Panday Instagram)

अनन्या पांडे ने बताया कि वह अपने बैग में सबसे जरूरी चीज अपनी दादी की चूड़ियां भी रखती हैं, जो उनके परिवार के प्यार और यादों से जुड़ी हुई हैं। (Photo Credit: Ananya Panday Instagram)

अनन्या अपने बैग में एक और खास चीज अपने पालतू कुत्तों एस्ट्रो और रायट के लिए एक डॉग टॉय रखती हैं। इसके अलावा अनन्या ने बताया कि अगर वह किसी इंसान को बैग में रख सकतीं तो वह अपनी बहन राइसा पांडे के रखती।(Photo Credit: Ananya Panday Instagram)

अनन्या ने बताया कि उनकी बहन राइसा पांडे उनकी अब तक की सबसे फेवरेट इंसान है। अनन्या ने मजाक में कहा वो राइसा का थोड़ा चुप रहने वाला वर्जन अपने साथ रखना पसंद करेंगी, क्योंकि वह रयसा बहुत बोलती है(Photo Credit: Ananya Panday Instagram)

'केसरी चैप्टर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अनन्या पांडे दिलरीत गिल में नजर आएंगी। अनन्या का यह रोल उनके बाकी के किरदारों से बिल्कुल अलग है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड है। (Photo Credit: Ananya Panday Instagram)

अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में दिखाया गया है।(Photo Credit: Ananya Panday Instagram)

'केसरी चैप्टर 2' फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील सी. शंकरन नायर का रोल निभा रहे हैं। आर. माधवन अंग्रेजों की तरफ से केस लड़ते हैं। अनन्या पांडे दिलरीत गिल नाम की एक स्मार्ट और निडर महिला वकील के किरदार में नजर आएंगी।