Credit Cards

Ahaan Panday-Aneet Padda: अहान पांडे संग अनीत पड्डा ने दिए धांसू पोज, सैयारा कपल के दीवाने हुए लोग

Ahaan Panday-Aneet Padda: सैयार से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले अनीत पड्डा और अहान पांडे एक बार फिर लाइम लाइट में छा गए हैं। इस फिल्मी जोड़ी का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से बवाल मचा रहा है।

अपडेटेड Aug 31, 2025 पर 17:19
Story continues below Advertisement
अनीत पड्डा और अहान पांडे हालिया रिलीज हुई फिल्म सैयारा में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था।

अब एक बार फिर से ये कपल लाइम लाइट में छाया हुआ है। इसकी वजह है इनका लेटेस्ट फोटोशूट, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

हर फोटोज में अनीत और अहान मस्तीभरे अंदाज में दिख रहे हैं। वहीं दोनों के लुक काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। फैंस को इनका ये अंदाज भा गया है।

कभी रंगीले ब्लेजर में दिख रहे हैं...तो कहीं डेनिम में कहर ढा रहे हैं। कपल का स्टाइलिश लुक देख दोनों की हर कोई तारीफ कर रहा है।

बता दें कि हाल में अहान ने अपनी पहले की जिंदगी और इंस्टाग्राम पर वाली पर्सनैलिटी को लेकर खुलकर बात की है।

द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत के दौरान अहान ने कहा कि जब मैं जैसा सोशल मीडिया पर हूं रियल में वैसा नहीं हूं।

तब मुझे लगता था कि फिल्म बिरादरी का ध्यान आकर्षित करने के लिए मुझे अलग करना होगा, ताकि मुझे काम मिले।

अहान की पहली फिल्म ‘सैयारा’ को मोहित सूरी ने निर्देशित किया था। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।