Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के लिए लिखा पोस्ट, एक्ट्रेस हुईं भावुक

Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के दर्द भरे हादसे के बाद एक भावुक नोट साझा किया है। कुछ दिन पहले हुए दुर्घटना में विक्की के हाथ में ग्लास के टुकड़े लग गए, जिनके कारण उन्हें अस्पताल में 45 टांके लगाने पड़े। तीन दिन की अस्पताल यात्रा के दौरान अंकिता ने पति के साथ खड़े होकर उन्हें साहस दिया।

अपडेटेड Sep 14, 2025 पर 10:26 PM
Story continues below Advertisement

टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन हाल ही में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। उनके दाहिने हाथ में कांच के टुकड़े घुसने से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और 45 टांके लगे। यह घटना मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई जहां विक्की का इलाज चल रहा है। तीन दिनों तक चले इलाज और सर्जरी में अंकिता हमेशा उनके साथ बनी रहीं और उनका पूरा ख्याल रखा।

फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर विक्की की अस्पताल से कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें अंकिता अपनी चिंतित लेकिन मजबूत भावनाओं के साथ विक्की के पास बैठी हुई दिखीं। संदीप ने लिखा कि हादसे के बाद भी विक्की का हौसला अटूट है और वह हमें हंसाते रहे जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। अंकिता की यह लगन और प्यार विक्की के लिए एक बड़ी ताकत साबित हुआ।

इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए भावुक नोट में अंकिता ने लिखा, "मेरे हमसफर, तुमने हमेशा मेरा हाथ थामा है। जीवन की मुश्किलों में तुम मुझे याद दिलाते रहते हो कि प्यार सभी परेशानियों को हल्का कर सकता है। जल्दी ठीक हो जाओ, मेरे प्यारे विक्की। हम हर तूफान और लड़ाई को साथ मिलकर सहेंगे, जैसा हमने वादा किया था। तुम मेरी ताकत हो, मेरा सुकून, मेरा हमेशा का सहारा। मैं भी हमेशा तुम्हारे लिए यही रहूंगी।"


विक्की जैन ने इस हादसे के बावजूद अपनी हिम्मत नहीं खोई और अस्पताल में अपने फैंस को भी हंसते-हंसाते देखा। अंकिता की इस पोस्ट ने फैंस के दिल छू लिए और सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआओं की बौछार हुई। दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। अंकिता और विक्की ने 2021 में शादी की थी और तब से उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन उनका प्यार गहरा और मजबूत बना रहा।

फैंस लगातार विक्की के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं और अंकिता की यह इमोशनल पोस्ट उनके प्यार और समर्पण का जीता-जागता उदाहरण साबित हुई है। अंकिता ने यह भी कहा है कि वे हर हाल में अपने पति के साथ खड़ी रहेंगी और जीवन के हर संघर्ष में उनका सहारा बनेंगी।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 14, 2025 10:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।