Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर फिल्मों के साथ-साथ आम मुद्दों पर भी खुलकर राय रखते हैं। उनका नाम उन चुनिंदा एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर तरह के सामाजिक मुद्दे पर बेबाकी से बात करते हैं। इस बार उनके निशाने पर सावर्जनिक स्थान बने टॉयलेट आ गए हैं।
अभिनेता अनुपम खेर का एक हालिया वीडियो तोजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने सार्वजनिक शौचालयों को लेकर अपने कंफ्यूजन को लोगों के साथ शेयर किया है। दरअसल, अभिनेता एक स्टूडियो का टॉयलेट देखकर हैरान रह गए, जिसके बारे में उन्होंने वीडियो में बात की है।
अनुपम खेर ने वीडियो में कहा, 'इन दिनों मुझे एक बात काफी अजीब लग रही है और मेरे समझ से बाहर भी है। पुरुषों और महिलाओं के अलग-अलग शौचालयों को दिखाने के लिए कैसे-कैसे संकेत की तस्वीरों का यूज किया जाता है, जो कंफ्यूज कर देगी। रेस्टोरेंट, डबिंग थिएटर और स्टूडियो के बाहर बने शौचालयों में ऐसा होना आम बात हो गई है। ये पहले की तरह आसान और जल्दी समझ में आने वाले क्यों नहीं बनाए जाते हैं।
दिग्गज एक्टर ने एक स्टूडियो के शौचालयों को वीडियो में दिखाया, जिनके सिंबल सामान्य चिन्ह से काफी ज्यादा अलग तरह के थे। अभिनेता ने इस बारे में बात करते हुए मजाकिया अंदाज में सवाल किया कि क्या इन्हें थोड़ा और आसान नहीं बनाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है?'
अभिनेता के फैंस ने उनकी वीडियो पर कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी बात कही है। ज्यादातर लोगों ने स्वीकार किया कि उनके साथ भी ये कंफ्यूजन होता है, जब वह इस तरह के टॉयलेट साइन देखकर हैरान हो जाते हैं। कुछ लोगों को अनुपम खेर का वीडियो मजेदार लगा और बाकी लोगों ने अपना अनुभव शेयर किए।
वर्कफ्रंट की बात करें, तो अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, हालांकि फिल्म को दर्शकों को उम्मीद के मुताबिक प्यार नहीं मिल पाया। भारतीय सेना पर आधारित उनकी इस मूवी को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कास्ट में शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों का नाम शामिल है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।