भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने शनिवार को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक खुबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे महज दो घंटे में 50 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं। इस पोस्ट ने इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा बटोरी है और फैंस कपल के प्यार भरे अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस फोटो में विराट कोहली अपने गाल को अनुष्का के माथे पर टिकाए हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अनुष्का मुस्कान के साथ कैमरे की ओर देख रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में विराट ने सिर्फ इतना लिखा "Been a minute." फोटो में विराट ने लंबा नीला कोट पहना हुआ है, जबकि अनुष्का ने ग्रे स्वेटर के साथ सफेद टॉप कैरी किया है।
सोशल मीडिया पर फैला वायरल क्रेज
फैंस ने विराट-अनुष्का की इस तस्वीर को दिल खोलकर प्यार दिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट के दो घंटे के भीतर ही 5 मिलियन (50 लाख) से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जो क्रिकेटर की लोकप्रियता का प्रमाण है। दोनों की केमिस्ट्री और फोटो का रोमांटिक अंदाज कई लोगों को प्रभावित कर गया है।
फैमिली के साथ लंदन में सैर
हाल ही की सोशल मीडिया तस्वीरों में विराट और अनुष्का अपने बेटे अकाय के साथ लंदन में आउटिंग करते हुए नजर आए थे। अनुष्का बेटे की स्ट्रोलर को धकेलते हुए दिखीं, उन्होंने मरून लेगिंग्स, से मैच करता स्र्वेटशर्ट, सफेद स्नीकर्स और कैप पहना था। विराट उनके साथ ब्राउन स्वेटशर्ट, लाइट ब्लू जींस, सफेद स्नीकर्स और बीनी कैप में दिखे।
विराट और अनुष्का की मुलाकात 2013 में एक कमर्शियल शूट के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों ने चार साल तक डेटिंग की और 2017 में इटली में शादी कर ली। कपल की पहली बेटी वामिका का जन्म जनवरी 2021 में हुआ था, वहीं बेटा अकाय 15 फरवरी 2024 को जन्मा।
विराट-अनुष्का की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है, फैंस कपल की बॉन्डिंग और केयरिंग नेचर के खूब चर्चे कर रहे हैं। उनकी फैमिली लाइफ भी युवा कपल्स के लिए इंस्पिरेशन बन रही है।